ये है भगवान शिव का अद्भुत मंदिर जहां बाघ रूप में निवास करते हैं भोलेनाथ
  • >X

    ये है भगवान शिव का अद्भुत मंदिर जहां बाघ रूप में निवास करते हैं भोलेनाथ

    भारत में हिंदू धार्मिक स्थलों की बात की जाए तो इनमें सबसे ज्यादा गिनती भगवान शिव के मंदिरों की है। इसमें मुख्य तौर पर इन के बारह ज्योतिर्लिंग शामिल हैं। तो वहीं देश के कोने-कोने में इनके प्राचीन  व अद्भुत मंदिर स्थापित हैं।
  • <>X

    ये है भगवान शिव का अद्भुत मंदिर जहां बाघ रूप में निवास करते हैं भोलेनाथ

    इन्हीं में से एक मंदिर से जुड़ी जानकारी हम आज आपके लिए लाए हैं। यह प्रसिद्ध मंदिर है जहां भगवान शिव बाल रूप में विराजमान हैं, शायद आप लोगों को जानकर थोड़ी हैरानी होगी
  • <>X

    ये है भगवान शिव का अद्भुत मंदिर जहां बाघ रूप में निवास करते हैं भोलेनाथ

    आमतौर पर भगवान शिव के मंदिर में उनके लिंग रूप यानी शिवलिंग को पाया जाता है परंतु इस अद्भुत मंदिर में भगवान शिव बाल रूप में विराजमान हैं।
  • <>X

    ये है भगवान शिव का अद्भुत मंदिर जहां बाघ रूप में निवास करते हैं भोलेनाथ

    बता दें जिस मंदिर की हम बात करेंगे उत्तर भारत में एकमात्र ऐसा मंदिर है जो दक्षिण मुखी है इसमें शिव शक्ति की जल लहरीपुरा दिशा को है। यहां शिव पार्वती एक साथ स्वयं रूप में जल लहरी के मध्य विराजमान हैं।
  • <>X

    ये है भगवान शिव का अद्भुत मंदिर जहां बाघ रूप में निवास करते हैं भोलेनाथ

    कहा जाता है कि यह धाम महादेव का प्रिय है, बता दे बागेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर सरयू नदी के संगम पर स्थित है जिसका पुरातत्विक दृष्टिकोण से काफी महत्व है।
  • <>X

    ये है भगवान शिव का अद्भुत मंदिर जहां बाघ रूप में निवास करते हैं भोलेनाथ

    पौराणिक कथाओं के अनुसार बागेश्वर को मार्कंडेय ऋषि की तपोभूमि कहा जाता है भगवान शंकर यहां बाग रूप में निवास करते हैं ऐसी मान्यता है कि पहले इस जगह को  व्याघ्रेश्वर नाम के नाम से जाना जाता था।
  • <X

    ये है भगवान शिव का अद्भुत मंदिर जहां बाघ रूप में निवास करते हैं भोलेनाथ

    बाद में इसके नाम को बदलकर बागेश्वर कर दिया गया ऐसा कहा जाता है कि नाथ मंदिर को चंद्रवंशी राजा लक्ष्मीचंद ने सन् 1602 में बनवाया था।