Bali: सुन्दर समुद्र तट और अनोखी हिन्दू संस्कृति के दर्शन
  • >X

    Bali: सुन्दर समुद्र तट और अनोखी हिन्दू संस्कृति के दर्शन

    अगर आप ऐसी जगह पर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं जहां प्रकृति के मनमोहक नजारों के साथ सांस्कृतिक आकर्षण भी हों तो इंडोनेशिया के बाली से खूबसूरत जगह कोई और नहीं हो सकती।
  • <>X

    Bali: सुन्दर समुद्र तट और अनोखी हिन्दू संस्कृति के दर्शन

    बाली प्रकृति की गोद में समाया ऐसा द्वीप है जहां का शांत, हरा-भरा और प्रदूषणमुक्त वातावरण आपको हर बार अपनी ओर खींचेगा। अनोखी हिन्दू संस्कृति, सफेद रेत से सजे समुद्री तटों और नाइट लाइफ के लिए इसे दुनिया भर में जाना जाता है।
  • <>X

    Bali: सुन्दर समुद्र तट और अनोखी हिन्दू संस्कृति के दर्शन

    दिल्ली से बाली की हवाई दूरी 6,800 किलोमीटर है और प्लाइट से पहुंचने में करीब 8 घंटे लग जाते हैं। सबसे अहम बात है कि बाली जाने के लिए आपको वीजा लगवाने के लिए किसी आफिस या एम्बैसी में भी जाने की जरूरत नहीं।
  • <>X

    Bali: सुन्दर समुद्र तट और अनोखी हिन्दू संस्कृति के दर्शन

    ‘वीजा ऑन अराइवल’ की सुविधा भारतीयों के लिए पूरी तरह से मुफ्त है। बस टिकट लीजिए और निकल जाइए इस खूबसूरत द्वीप की सैर पर।
  • <>X

    Bali: सुन्दर समुद्र तट और अनोखी हिन्दू संस्कृति के दर्शन

    बाली के लिए सीधी प्लाइट नहीं है इसलिए सिंगापुर या कुआलालम्पुर होते हुए वहां जाना पड़ता है। बाली की 85 प्रतिशत आबादी हिन्दू है और यह भारतीयों के लिए संस्कृति के लिहाज से भी खास द्वीप है।
  • <X

    Bali: सुन्दर समुद्र तट और अनोखी हिन्दू संस्कृति के दर्शन

    खाने-पीने की भी कोई चिंता नहीं। अनेकों रेस्तरां हैं जहां स्वादिष्ट भारतीय खाना आसानी से मिलता है। बात बेशक परिवार के साथ वक्त बिताने की हो या फिर बच्चों के साथ मस्ती करने की लेकिन बाली से ऊपर कुछ भी नहीं।