मंदिर जाने से पहले ऑनलाइन लेनी होगी अनुमति, Entry के लिए आधार कार्ड अनिवार्य
  • >X

    मंदिर जाने से पहले ऑनलाइन लेनी होगी अनुमति, Entry के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

    देश में कई राज्यों में लॉकडाउन की चौथे फेज यानि लॉकडाउन 4.0 का ऐलान कर दिया गया है। इस बात से अब तक हर कोई अवहत है कि कोरोना के कारण लगे इस लॉकडाउन के कारण अब जीवन में बहुत से बदलाव आने वाले हैं। न केवनल महंगाई बढ़ेगी बल्कि और भी बहुत बजल जाएगा।
  • <>X

    मंदिर जाने से पहले ऑनलाइन लेनी होगी अनुमति, Entry के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

    यहां तक कि देश के कुछ राज्यों में इन बजलावों को अभी ये महसस किया जाने लगा है कहने का अर्थात है कि कोरोना के चलते हर तरह के क्षेत्र में कोई न कोई बदलाव हो रहा है।
  • <>X

    मंदिर जाने से पहले ऑनलाइन लेनी होगी अनुमति, Entry के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

    इतना ही नहीं बल्कि ये भी कहा जा रहा है कि कर्नाटक सरकार राज्य के लगभग साढ़े तीन हज़ार मंदिरों में चरणामृत और प्रसाद वितरण जैसी व्यवस्था पर अस्थायी रूप से रोक लगाने पर विचार कर रही है।
  • <>X

    मंदिर जाने से पहले ऑनलाइन लेनी होगी अनुमति, Entry के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

    जिसके तहत अब ज्यादातर मंदिरों में भगवान के दर्शन दूर से ही होंगे। यानि का इसका अर्थ ये हुआ कि गर्भगृहों में जाने पर रोक लग सकती है।
  • <>X

    मंदिर जाने से पहले ऑनलाइन लेनी होगी अनुमति, Entry के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

    बताया जा रहा है आंध्रप्रदेश के बंदोबस्ती विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि मंदिर सुबह 6 से शाम 6 के बीच टाइम स्लॉट के हिसाब से श्रद्धालुओं को एसएमएस से दर्शन का समय दें।
  • <>X

    मंदिर जाने से पहले ऑनलाइन लेनी होगी अनुमति, Entry के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

    यात्री को अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड लाना जरूरी होगा और एक घंटे में अधिकतम 250 लोग दर्शन कर सकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा।
  • <X

    मंदिर जाने से पहले ऑनलाइन लेनी होगी अनुमति, Entry के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

    इसके अलावा दर्शन के लिए टाइमस्लॉट एक दिन पहले शाम को ही तय कर दिए जाएंगे। यानि तिरुपति, श्रीशैलम आदि जैसे मंदिरों में दर्शन के लिए यात्रियों को एक दिन पहले या ऑनलाइन अनुमति लेना होगी। बता दें, इस निर्देश पर अभी मंदिरों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।