Bihar Panchami: आज मनाया जा रहा है श्री बांके बिहारी का प्रकाट्य उत्सव, देखें खूबसूरत झलकियां
  • >X

    Bihar Panchami: आज मनाया जा रहा है श्री बांके बिहारी का प्रकाट्य उत्सव, देखें खूबसूरत झलकियां

    वृंदावन में आज ललिता सखी के अवतार सब के लाडले ठाकुर श्री बांके बिहारी जी का प्राकट्योत्सव बिहार पंचमी के रूप में मनाया जा रहा है।
  • <>X

    Bihar Panchami: आज मनाया जा रहा है श्री बांके बिहारी का प्रकाट्य उत्सव, देखें खूबसूरत झलकियां

    वैसे तो बिहार पंचमी का उत्सव बहुत सारे स्थानों पर मनाया जाता है लेकिन इसकी सबसे अधिक धूम बांके बिहारी जी के प्राकट्य स्थान निधिवन और वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में रहती है। बिहार पंचमी के पर्व को दिवाली की तरह बड़े ही जोरों-शोरों के साथ मनाया जाता है।
  • <>X

    Bihar Panchami: आज मनाया जा रहा है श्री बांके बिहारी का प्रकाट्य उत्सव, देखें खूबसूरत झलकियां

    श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवा अधिकारी राजू गोस्वामी जी, जो भक्त आॉफ बिहारी जी ग्रुप के प्रधान सदस्य हैं। वह इस ग्रुप के साथ सुबह 4 बजे निधिवन में पहुंचे।
  • <>X

    Bihar Panchami: आज मनाया जा रहा है श्री बांके बिहारी का प्रकाट्य उत्सव, देखें खूबसूरत झलकियां

    ठाकुर जी को पीतांबर धारी भी कहा जाता है क्योंकि उन्हें पीला रंग अत्यधिक प्रिय है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भक्त आॉफ बिहारी जी ग्रुप के सदस्य कपिल दूआ जी (लुधियाना में होजरी मिल चलाते हैं) ने पीले रंग के टी शर्ट सारे ग्रुप में वितरित किए।
  • <>X

    Bihar Panchami: आज मनाया जा रहा है श्री बांके बिहारी का प्रकाट्य उत्सव, देखें खूबसूरत झलकियां

    जोकि एक ड्रेस कोड के रूप में इस टी शर्ट को पहनकर बिहारी जी के जन्मोत्सव में शामिल हुए। सभी भक्तों ने निधिवन में दीप माला की, रंगोली बनाई, गुब्बारे लगाए और पम्फ्लेट्स लगाए।
  • <>X

    Bihar Panchami: आज मनाया जा रहा है श्री बांके बिहारी का प्रकाट्य उत्सव, देखें खूबसूरत झलकियां

    बड़े पैमाने पर पटाखे फोड़े गए और आतिशबाजी चलाकर अंधेरी रात में उजाला किया गया। भक्तों ने हरि नाम संकीर्तन का खूब आनंद लिया।
  • <>X

    Bihar Panchami: आज मनाया जा रहा है श्री बांके बिहारी का प्रकाट्य उत्सव, देखें खूबसूरत झलकियां

    ब्रज की लोक किवदंती के अनुसार संवत 1600 में मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर जब बिहारी जी का प्राकट्य हुआ था। उस समय चारों और प्रकाश छा गया था।
  • <X

    Bihar Panchami: आज मनाया जा रहा है श्री बांके बिहारी का प्रकाट्य उत्सव, देखें खूबसूरत झलकियां

    जब श्यामाश्याम प्रकट हुए तो उनके रूप माधुरी को देख कर स्वामी हरिदास विस्मय विमुग्ध हो गए थे। वे अपनी सुधबुध खो बैठे थे। स्वामी हरिदास जी को लगा उनके इष्ट का अपूर्व सौंदर्य का दर्शन लोकमानस से सहन नहीं होगा।