Brahma Mandir Pushkar Rajasthan: जगत पिता होते हुए भी एकमात्र स्थान पर होती है ब्रह्मा जी की पूजा
  • >X

    Brahma Mandir Pushkar Rajasthan: जगत पिता होते हुए भी एकमात्र स्थान पर होती है ब्रह्मा जी की पूजा

    आपने देखा या सुना होगा कि पूरी दुनिया में ब्रह्मा जी का शक्तिपीठ के रूप में एक ही मंदिर है। जो कि राजस्थान के पुष्कर नाथ जी में है और ब्रहमा जी की पूजा घरों में क्यों नहीं की जाती और न ही किसी हवन,यज्ञ इत्यादि में जगत रचियता ब्रह्मा जी का आवाहन किया जाता है।
  • <>X

    Brahma Mandir Pushkar Rajasthan: जगत पिता होते हुए भी एकमात्र स्थान पर होती है ब्रह्मा जी की पूजा

    सके पीछ एक पौराणिक वृतांत पंजाब राज्य के कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी नामक टाउन में रखे एक अति प्राचीन ग्रंथ श्री भृगु संहिता में दर्ज है।
  • <>X

    Brahma Mandir Pushkar Rajasthan: जगत पिता होते हुए भी एकमात्र स्थान पर होती है ब्रह्मा जी की पूजा

    इस ग्रंथ को पढ़ने वाले श्री मुकेश पाठक जो कि इस ग्रंथ को पढ़ने में सक्षम हैं क्योंकि यह ग्रंथ देवलिपी भृगुलिपी में लिखा हुआ है।
  • <>X

    Brahma Mandir Pushkar Rajasthan: जगत पिता होते हुए भी एकमात्र स्थान पर होती है ब्रह्मा जी की पूजा

    इस ग्रंथ के अनुसार ब्रह्मा जी का एक ही मंदिर व घरों इत्यादि में पूजा न होने का कारण है महार्षि भृगु जी का ब्रह्मा जी को दिया गया श्राप। जिसका प्रभाव आज भी हम देख सकते हैं।
  • <>X

    Brahma Mandir Pushkar Rajasthan: जगत पिता होते हुए भी एकमात्र स्थान पर होती है ब्रह्मा जी की पूजा

    प्राचीन समय में जब सभी संतों व महार्षियों ने देखा कि आने वाले समय में इस धरती पर रह रही आत्माएं अति दुखी हैं तो उनके दुख दूर करने के लिये एक हवन की प्रथा आरम्भ करनी चाहिये
  • <X

    Brahma Mandir Pushkar Rajasthan: जगत पिता होते हुए भी एकमात्र स्थान पर होती है ब्रह्मा जी की पूजा

    तो प्रश्न यह उठा कि उस हवन का प्रतिनिधी कौन होगा और किसको यह हवन समर्पित होगा। ताकि हवन करवाने वाले को पुण्यफल की प्राप्ति हो और यर्थात में कल्याण हो सके।