>
X
Chaitra Navratri 2021: जानिए क्या अखंड ज्योति जलाने के पीछे का महत्व
जैसे कि सब जानते हैं कि 13 अप्रैल से इस वर्ष के चैत्र नवरात्रि आरंभ हो चुके हैं इसके साथ ही माता के भक्त उनकी पूजा-अर्चना में लग गए हैं।
<
>
X
Chaitra Navratri 2021: जानिए क्या अखंड ज्योति जलाने के पीछे का महत्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दौरान माता की पूजा के साथ साथ इसके पहले दिन से लोग अपने घर में अखंड ज्योति को प्रज्वलित करते हैं परंतु उनमें से बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें इसे प्रज्वलित करने का कारण नहीं पता है।
<
>
X
Chaitra Navratri 2021: जानिए क्या अखंड ज्योति जलाने के पीछे का महत्व
धार्मिक ग्रंथों की मानें तो पूजा चाहे किसी भी प्रकार की हो उस में दीपक को बहुत खास महत्व प्रदान है असल में दीपक दो प्रकार से प्रचलित किए जाते हैं।
<
>
X
Chaitra Navratri 2021: जानिए क्या अखंड ज्योति जलाने के पीछे का महत्व
पहला कर्म दीप जिसे तब तक जलाकर रखना आवश्यक होता है जब तक व्यक्ति किसी देवी या देवता की पूजा करता है।
<
>
X
Chaitra Navratri 2021: जानिए क्या अखंड ज्योति जलाने के पीछे का महत्व
तथा दूसरा अखंड दीप या अखंड ज्योत कोमा इस दीपक को पूरे पर्व के दौरान जलाकर रखना आवश्यक होता है।
<
>
X
Chaitra Navratri 2021: जानिए क्या अखंड ज्योति जलाने के पीछे का महत्व
उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति अपने घर पर रामायण का पाठ करवाता है और अखंड ज्योति प्रज्वलित करता है तो उसे इस बात का खास ख्याल रखना होता है कि अखंड ज्योति इतने दिन तक चलती रहे जितने दिन तक रामायण का पाठ चलता है।
<
>
X
Chaitra Navratri 2021: जानिए क्या अखंड ज्योति जलाने के पीछे का महत्व
दीपक में बार-बार बत्ती नहीं बदलनी चाहिए कुछ लोग दीपक से दूसरे दीपक को जलाते हैं ऐसा करना भी अशुभ रहता है रूप में वृद्धि होती है घर में होने वाले मांगलिक कार्यों में कई तरह की बाधाएं उत्पन्न होने लगती है।
<
X
Chaitra Navratri 2021: जानिए क्या अखंड ज्योति जलाने के पीछे का महत्व
इस बात का ख्याल रखें कि अखंड ज्योति में घी डार्लिंग का काम या फिर उसमें किसी भी तरह का बदलाव केवल उसी सब को करना चाहिए जिसने अखंड ज्योति जलाने का संकल्प लिया हो यह काम किसी अन्य व्यक्ति से नहीं करवाना चाहिए।