Chaitra Navratri 2021: श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार वैष्णो देवी भवन
  • >X

    Chaitra Navratri 2021: श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार वैष्णो देवी भवन

    मंगलवार से शुरू हो रहे चैत्रीय नवरात्रों के उपलक्ष्य पर वैष्णो देवी भवन रंग-बिरंगे फूलों से सजकर पूरी तरह तैयार है। इस बार भवन को सजाने हेतु लीली, गुलाब, गेंदा सहित कई विदेशी फूलों का इस्तेमाल किया गया जोकि काफी आकृषण का केंद्र बने हुए हैं।
  • <>X

    Chaitra Navratri 2021: श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार वैष्णो देवी भवन

    इससे वैष्णो देवी भवन की शोभा देखते ही बन रही है। ऐसा लग रहा है कि वैष्णो देवी भवन सजकर श्रद्धालुओं के स्वागत को पुरी तरह से तैयार है। वहीं वैष्णो देवी भवन पर 9 दिवसीय चलने वाले शतंचडी महायज्ञ की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है।
  • <>X

    Chaitra Navratri 2021: श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार वैष्णो देवी भवन

    वैष्णो देवी भवन पर से मिली जानकारी के अनुसार सजावट की तैयारियां अंतिम चरण हैं। वहीं बोर्ड प्रशासन द्वारा वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बने भोजनालयों में नवरात्रों में व्रत को लेकर फलहार आदि की भी व्यवस्था की गई है
  • <>X

    Chaitra Navratri 2021: श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार वैष्णो देवी भवन

    ताकि नवरात्रों में व्रत रखकर दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
  • <X

    Chaitra Navratri 2021: श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार वैष्णो देवी भवन

    कटड़ा की बात करें तो कटड़ा के प्रवेश द्वार जैसे एशिया चौक, पैंथल रोड व मुख्य बस स्टैंड पर भी श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए डियोढ़ियों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं बाण गंगा स्थित दक्षिणी डियोढ़ी पर भी बोर्ड प्रशासन द्वारा सजावट की जा रही है।