Chaitra Navratri: नवरात्रों के लिए सजे मंदिर, श्रद्धालु भी हैं तैयार
  • >X

    Chaitra Navratri: नवरात्रों के लिए सजे मंदिर, श्रद्धालु भी हैं तैयार

    छतरपुर का आद्य कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर दुर्गा उत्सव के लिए सजकर तैयार हो गया है। मां कात्यायनी का हर रोज देश एवं विदेशी फूलों से श्रृंगार किया जाएगा, साथ ही हर रोज उनको अलग-अलग वस्त्र पहनाए जाएंगे।
  • <>X

    Chaitra Navratri: नवरात्रों के लिए सजे मंदिर, श्रद्धालु भी हैं तैयार

    सोने एवं हीरे के आभूषणों से माता को सजाया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी भक्तों की भारी भीड़ होने की संभावना है, जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है।
  • <>X

    Chaitra Navratri: नवरात्रों के लिए सजे मंदिर, श्रद्धालु भी हैं तैयार

    आश्विन मास की नवरात्रि का भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है। नवरात्रि में भक्त माता की उपासना कर मनवांछित फल को पाते हैं। दुर्गा उत्सव के इन 9 दिनों में दूर-दूर से भक्त मां के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
  • <>X

    Chaitra Navratri: नवरात्रों के लिए सजे मंदिर, श्रद्धालु भी हैं तैयार

    दिल्ली के कालकाजी में स्थित मां कालका के मंदिर में भी नवरात्रि में लाखों की संख्या में भक्त मां के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के प्रशासन द्वारा भी भक्तों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार प्रवेश द्वार बनाए गए हैं।
  • <>X

    Chaitra Navratri: नवरात्रों के लिए सजे मंदिर, श्रद्धालु भी हैं तैयार

    हर साल की तरह झंडेवालान देवी मंदिर को भी भव्य तरीके से सजाया गया है। इस बार मंदिर को प्लास्टिक फ्री रखा गया है। सजावट, प्रसाद और बर्तनों में प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम किया जा रहा है।
  • <X

    Chaitra Navratri: नवरात्रों के लिए सजे मंदिर, श्रद्धालु भी हैं तैयार

    मंदिर में श्रद्धालु प्लास्टिक लेकर न आएं, इसी वजह से मंदिर में चुन्नी, फूल माला, प्रसाद की व्यवस्था भी नहीं है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वह इस तरह का कोई सामान लेकर न आएं।