Chamundeshwari Devi Shakti Peeth: शक्ति, संस्कृति और विरासत सबका संगम है मां चामुंडेश्वरी का यह मंदिर
  • >X

    Chamundeshwari Devi Shakti Peeth: शक्ति, संस्कृति और विरासत सबका संगम है मां चामुंडेश्वरी का यह मंदिर

    भारत की आध्यात्मिक भूमि पर कई ऐसे स्थल हैं जो पौराणिक कथाओं और गहन आस्था का केंद्र रहे हैं।
  • <>X

    Chamundeshwari Devi Shakti Peeth: शक्ति, संस्कृति और विरासत सबका संगम है मां चामुंडेश्वरी का यह मंदिर

    दक्षिण भारत में कर्नाटक राज्य के मैसूर के पास स्थित चामुंडी पहाड़ियां भी उन्हीं दिव्य स्थानों में से एक हैं, जहां मां आदिशक्ति की साक्षात उपस्थिति महसूस की जाती है।
  • <>X

    Chamundeshwari Devi Shakti Peeth: शक्ति, संस्कृति और विरासत सबका संगम है मां चामुंडेश्वरी का यह मंदिर

    इन पहाड़ियों का नामकरण स्वयं देवी के एक प्रचंड रूप, मां चामुंडेश्वरी के नाम पर हुआ है। पुराणों के अनुसार, यह वही पवित्र भूमि है जहां देवी ने क्रूर राक्षस महिषासुर का वध कर सृष्टि को उसके आतंक से मुक्त कराया था।
  • <>X

    Chamundeshwari Devi Shakti Peeth: शक्ति, संस्कृति और विरासत सबका संगम है मां चामुंडेश्वरी का यह मंदिर

    जब देवी सती ने अपने पिता प्रजापति दक्ष के यज्ञ कुंड में आत्मदाह कर लिया था, तब भगवान शिव उनके पार्थिव शरीर को लेकर तांडव करने लगे थे।
  • <>X

    Chamundeshwari Devi Shakti Peeth: शक्ति, संस्कृति और विरासत सबका संगम है मां चामुंडेश्वरी का यह मंदिर

    सृष्टि को बचाने के लिए, भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से सती के शरीर को 51 भागों में विभाजित कर दिया था।
  • <X

    Chamundeshwari Devi Shakti Peeth: शक्ति, संस्कृति और विरासत सबका संगम है मां चामुंडेश्वरी का यह मंदिर

    इस कारण यह स्थल 51 शक्तिपीठों में से एक बन गया, जहां आज भी दूर-दूर से श्रद्धालु देवी की शक्ति और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आते हैं।