>
X
Chandpur dhar shillai sirmour: सुंदर धार्मिक पर्यटन स्थल है चानपुरधार
सिरमौर को हिमाचल का ‘सिरमौर’ यूं ही नहीं कहा जाता, इसका इतिहास बड़ा ही रोचक और अनूठा है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन और धार्मिक स्थल के रूप में अपनी अहम पहचान रखता है
<
>
X
Chandpur dhar shillai sirmour: सुंदर धार्मिक पर्यटन स्थल है चानपुरधार
और जहां एक ओर विदेशों से पर्यटक हिमाचल की प्राकृतिक सुंदरता व मनमोहक वादियों में समय-समय पर आकर यहां की खूबसूरती का लुत्फ उठाते हैं, वहीं दूसरी ओर देशी-विदेशी पर्यटक यहां आकर अनेकों धार्मिक स्थलों पर अपनी आस्था भी व्यक्त करते हैं।
<
>
X
Chandpur dhar shillai sirmour: सुंदर धार्मिक पर्यटन स्थल है चानपुरधार
आज हम उस धार्मिक पर्यटन स्थल के बारे में कुछ जानकारी देंगे, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में उभरता जा रहा है। वह धार्मिक पर्यटक स्थल है ‘चानपुरधार’। चानपुरधार सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में आता है और कई पंचायतों के केंद्र बिंदू पर विराजमान है।
<
>
X
Chandpur dhar shillai sirmour: सुंदर धार्मिक पर्यटन स्थल है चानपुरधार
इसकी प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक दृश्य अपने आप में बहुत कुछ बयां करते हैं। यहां पर शिरगुल महाराज (शिवशंकर) जी का सुंदर मंदिर विराजमान है, जो स्थानीय भाषा में चानपुरिया महाराज के नाम से भी विख्यात है।
<
>
X
Chandpur dhar shillai sirmour: सुंदर धार्मिक पर्यटन स्थल है चानपुरधार
चानपुरधार सड़क मार्ग से जोड़े जाने के बाद अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक स्थल के रूप में दिन-प्रतिदिन उभरता जा रहा है, वहीं सरकार को ऐसे सुंदर व धार्मिक पर्यटक स्थल को और विकसित करने की परम आवश्यकता है, ताकि आम लोगों और पर्यटकों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध हो सके।
<
>
X
Chandpur dhar shillai sirmour: सुंदर धार्मिक पर्यटन स्थल है चानपुरधार
चानपुरधार में हर वर्ष संक्रांति के दिन एक ऐतिहासिक मेला भी लगता है, जो धार्मिक आस्था का प्रतीक माना जाता है। इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों और पंचायतों से भी लोग आते हैं।
<
X
Chandpur dhar shillai sirmour: सुंदर धार्मिक पर्यटन स्थल है चानपुरधार
मेले के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से देव पालकियां लाई जाती हैं और रात्रि जागरण भी किया जाता है। रात भर देव पूजा की जाती है और लोगों की मन्नतें भी पूरी होती हैं। ऐसी आस्था इस मंदिर और स्थल की मानी जाती है