बना रहे हैं चार धाम की यात्रा करने का प्लॉन तो आपके लिए है बड़ी खुशखबरी
  • >X

    बना रहे हैं चार धाम की यात्रा करने का प्लॉन तो आपके लिए है बड़ी खुशखबरी

    खबर है चार धाम से जुड़ी हुई। अगर आप इसके दर्शनों के पिछले कई महीनों से बेताब है तो बता दें अब आपकी बेताबी का के खत्म होने का समय आ गया है।
  • <>X

    बना रहे हैं चार धाम की यात्रा करने का प्लॉन तो आपके लिए है बड़ी खुशखबरी

    खबरों की मानें इससे संबंधिक कुछ नए नियम सामने आ रहे हैं जिसके अनुसार उत्तराखंड में अन्य प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना नैगेटिव जांच रिपोर्ट लेकर आने की अनिवार्यता खत्म हो गई है।
  • <>X

    बना रहे हैं चार धाम की यात्रा करने का प्लॉन तो आपके लिए है बड़ी खुशखबरी

    जिसका अर्थात ये है कि अब उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए दर्शनार्थी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के बिना भी आ सकते हैं।
  • <>X

    बना रहे हैं चार धाम की यात्रा करने का प्लॉन तो आपके लिए है बड़ी खुशखबरी

    मगर आपको बता दें बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दर्शन के लिए अभी भक्तों को ई-पास जारी करवाना होगा। इसके लिए देवस्थानम् बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • <>X

    बना रहे हैं चार धाम की यात्रा करने का प्लॉन तो आपके लिए है बड़ी खुशखबरी

    रजिस्ट्रेशन कराने का बाद आपको ई-पास मिलेगा। जिसके बाद आप चारधाम के दर्शन बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।
  • <>X

    बना रहे हैं चार धाम की यात्रा करने का प्लॉन तो आपके लिए है बड़ी खुशखबरी

    आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद 1 जुलाई से उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा शुरू हुई थी। तब से अभी तक करीब 65 हजार लोगों ने इन मंदिरों में दर्शन के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया है।
  • <X

    बना रहे हैं चार धाम की यात्रा करने का प्लॉन तो आपके लिए है बड़ी खुशखबरी

    इनमें से करीब 35 हजारों ने चारधाम के दर्शन किए हैं। चारधाम आनेवाले तीर्थ यात्रियों की संख्या पहले से ही तय की हुई है। एक दिन में बद्रीनाथ में 1200, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 450 यात्री दर्शन कर सकते हैं।