Chennakeshava Temple: 10,000 बड़ी और छोटी मूर्तियां से भरपूर चेन्नाकेशव मंदिर, 103 साल में बनकर हुआ था तैयार
  • >X

    Chennakeshava Temple: 10,000 बड़ी और छोटी मूर्तियां से भरपूर चेन्नाकेशव मंदिर, 103 साल में बनकर हुआ था तैयार

    कर्नाटक के बेलूर में स्थित चेन्नाकेशव मंदिर बेहद प्रसिद्ध है। यह करीब 1000 वर्ष पुराना है और देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं।
  • <>X

    Chennakeshava Temple: 10,000 बड़ी और छोटी मूर्तियां से भरपूर चेन्नाकेशव मंदिर, 103 साल में बनकर हुआ था तैयार

    यह प्रसिद्ध मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। मंदिर अपनी नक्काशी और वास्तुकला के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं। यह मंदिर 103 वर्षों में निर्मित हुआ था।
  • <>X

    Chennakeshava Temple: 10,000 बड़ी और छोटी मूर्तियां से भरपूर चेन्नाकेशव मंदिर, 103 साल में बनकर हुआ था तैयार

    मंदिर का निर्माण होयसल राजवंश के राजा विष्णुवर्धन ने करवाया था। मंदिर 1117 में बनकर तैयार हुआ, जिसका निर्माण नरम सोपस्टोन से हुआ है। चेन्नाकेशव स्वामी को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है।  यह मंदिर होयसल काल में बना, जिस कारण इसमें होयसल वास्तुकला की झलक दिखती है।
  • <>X

    Chennakeshava Temple: 10,000 बड़ी और छोटी मूर्तियां से भरपूर चेन्नाकेशव मंदिर, 103 साल में बनकर हुआ था तैयार

    चेन्नाकेशव मंदिर के डिजाइन तथा आकार की बात करें तो यह बेहद सुंदर है। यह सितारे जैसा है और कहते हैं कि इसमें कुल 10,000 बड़ी और छोटी मूर्तियां  हैं, जिन्हें एक-दूसरे से जोड़ने की ऐसी विधि का इस्तेमाल करके बनाया गया है
  • <>X

    Chennakeshava Temple: 10,000 बड़ी और छोटी मूर्तियां से भरपूर चेन्नाकेशव मंदिर, 103 साल में बनकर हुआ था तैयार

    प्रत्येक आकृति एक-दूसरे से अलग है। चट्टान के एक टुकड़े पर उकेरे गए इसके डिजाइन की जटिलता का स्तर प्राचीन कारीगरों की असीम प्रतिभा को दर्शाता है।
  • <X

    Chennakeshava Temple: 10,000 बड़ी और छोटी मूर्तियां से भरपूर चेन्नाकेशव मंदिर, 103 साल में बनकर हुआ था तैयार

    दिर 178 फुट लंबा और 156 फुट चौड़ा है, जिसमें कुल 48 नक्काशीदार खंभे हैं। इन खंभों पर विभिन्न प्रकार की नक्काशी है।