चीनी कंपनी Meizu ने दुनिया का पहला होललेस फोन लांच किया
  • >X

    चीनी कंपनी Meizu ने दुनिया का पहला होललेस फोन लांच किया

    आमतौर पर स्मार्टफोन्स में चार्जिंग, हेडफोन जैक, स्पीकर इत्यादि के लिए अगल-अलग डेडिकेटेड होल होते थे लेकिन मीजू के इस फोन में ऐसा कुछ भी नहीं है
  • <>X

    चीनी कंपनी Meizu ने दुनिया का पहला होललेस फोन लांच किया

    कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत 1,299 डॉलर यानी कि करीब 92,000 रुपए रखी है
  • <>X

    चीनी कंपनी Meizu ने दुनिया का पहला होललेस फोन लांच किया

    इस नए स्मार्टफोन में 5.99 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें इनबिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है
  • <>X

    चीनी कंपनी Meizu ने दुनिया का पहला होललेस फोन लांच किया

    इसमें मीजू के साउंड स्क्रीन टेक्नॉलजी 'msound2.0' का इस्तेमाल किया गया है जिससे की फोन की स्क्रीन ही स्पीकर और ईयरपीस का काम करती है
  • <>X

    चीनी कंपनी Meizu ने दुनिया का पहला होललेस फोन लांच किया

    फोन 18 वॉट के वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है, वहीं फोन में कितने mAh की बैटरी दी जाएगी इस बारे में भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता
  • <>X

    चीनी कंपनी Meizu ने दुनिया का पहला होललेस फोन लांच किया

    आईपी68 रेटेड वॉटर और डस्ट रजिस्टेंस के साथ आने वाले मीजू जीरो में सेरेमिक बॉडी और बॉटम बेजल्स के साथ कर्व्ड साइड्स मौजूद हैं
  • <X

    चीनी कंपनी Meizu ने दुनिया का पहला होललेस फोन लांच किया

    फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 20 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर मौजूद है