Chor Minar: अनोखा है दिल्ली का 700 साल पुराना चोर मीनार, कई लोगों की ले चुका है जान
  • >X

    Chor Minar: अनोखा है दिल्ली का 700 साल पुराना चोर मीनार, कई लोगों की ले चुका है जान

    राजधानी दिल्ली कई मायनों में खास है। यहां घूमने के लिए कई ऐसी जगहें हैं, जिनसे अभी भी दिल्ली वाले अनजान हैं। आज हम जिस जगह की बात कर रहे हैं
  • <>X

    Chor Minar: अनोखा है दिल्ली का 700 साल पुराना चोर मीनार, कई लोगों की ले चुका है जान

    वह 700 से भी ज्यादा वर्ष पुरानी है। इस जगह को जो लोग जानते या जिन्होंने देखा है, इसे भूतिया मानते हैं। हम बात कर रहे हैं दिल्ली की चोर मीनार की।
  • <>X

    Chor Minar: अनोखा है दिल्ली का 700 साल पुराना चोर मीनार, कई लोगों की ले चुका है जान

    इसका इतिहास अपने आप में कई साल पुराना है। जिन्हें इस मीनार के बारे में पता है, वे इसे देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं।
  • <>X

    Chor Minar: अनोखा है दिल्ली का 700 साल पुराना चोर मीनार, कई लोगों की ले चुका है जान

    यह दिल्ली का एक टूरिस्ट आकर्षण भी है। इस जगह को भूतिया माना जाता है और कहते हैं कि यहां आसपास नैगेटिव ऊर्जा है, टूरिस्ट मीनार को बाहर से ही देखते हैं और इसके भीतर प्रवेश की मनाही है।
  • <>X

    Chor Minar: अनोखा है दिल्ली का 700 साल पुराना चोर मीनार, कई लोगों की ले चुका है जान

    चोर मीनार दिल्ली के हौज खास क्षेत्र के औरंगजेब मार्ग पर है और माना जाता है कि यह 13वीं शताब्दी में बनाई गई थी। इस मीनार को खिलजी राजवंश के शासक अलाउद्दीन खिलजी (1296-1316) के शासनकाल में बनवाया गया था।
  • <>X

    Chor Minar: अनोखा है दिल्ली का 700 साल पुराना चोर मीनार, कई लोगों की ले चुका है जान

    इस मीनार में 700 साल पुरानी खौफ की कहानियां लिखी हुई हैं। मीनार का निर्माण गुनहगारों को सजा देने के लिए किया गया था और इस मीनार के भीतर अपराधियों को ऐसी सजाएं दी जाती थीं, जिसे सुनकर रूह कांप जाए।
  • <X

    Chor Minar: अनोखा है दिल्ली का 700 साल पुराना चोर मीनार, कई लोगों की ले चुका है जान

    चोर मीनार भले ही आज बिल्कुल न डराती हो, मगर एक समय था, जब यह खिलजी की क्रूरता की दास्तां बयां करती थी। अलाउद्दीन खिलजी की क्रूरता, सख्ती और गुनहगारों को कड़ी सजा देने के किस्से उस समय आम हो चले थे।