Churu Fort: दुनिया का एकमात्र किला, बारूद खत्म हो गया तो दुश्मन पर तोप से दाग दिए थे चांदी के गोले
  • >X

    Churu Fort: दुनिया का एकमात्र किला, बारूद खत्म हो गया तो दुश्मन पर तोप से दाग दिए थे चांदी के गोले

    प्राचीनकाल में दुश्मन से अपने राज्य या किले की रक्षा के लिए राजा क्या कुछ नहीं करते थे। यहां तक कि इनकी रक्षा के मामले में सोने-चांदी, हीरे-जवाहरात की भी कोई कीमत नहीं समझी जाती थी।
  • <>X

    Churu Fort: दुनिया का एकमात्र किला, बारूद खत्म हो गया तो दुश्मन पर तोप से दाग दिए थे चांदी के गोले

    आपको एक ऐसे ही एतिहासिक किले के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इतिहास के पन्नों में अमर है, क्योंकि इस किले में जो घटना घटी थी, वह न तो दुनिया में कहीं घटी है और न कभी घटेगी। इसी घटना की वजह से इस किले का नाम विश्व इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है।
  • <>X

    Churu Fort: दुनिया का एकमात्र किला, बारूद खत्म हो गया तो दुश्मन पर तोप से दाग दिए थे चांदी के गोले

    हम जिस किले की बात कर रहे हैं, उसे चूरू किले के नाम से जाना जाता है। यह किला राजस्थान के चूरू जिले में है। इस किले को ठाकुर कुशल सिंह ने वर्ष 1694 में बनवाया था।
  • <>X

    Churu Fort: दुनिया का एकमात्र किला, बारूद खत्म हो गया तो दुश्मन पर तोप से दाग दिए थे चांदी के गोले

    इसको बनवाने के पीछे का मकसद आत्मरक्षा के साथ-साथ राज्य के लोगों को सुरक्षा प्रदान करना भी था।
  • <>X

    Churu Fort: दुनिया का एकमात्र किला, बारूद खत्म हो गया तो दुश्मन पर तोप से दाग दिए थे चांदी के गोले

    यह दुनिया का एकमात्र ऐसा किला है जहां युद्ध के समय जब गोला-बारूद खत्म हो गया था तो दुश्मनों पर तोप से चांदी के गोले दागे गए थे। वर्ष 1814 में घटी यह ऐतिहासिक घटना बेहद ही हैरान कर देने वाली थी।
  • <>X

    Churu Fort: दुनिया का एकमात्र किला, बारूद खत्म हो गया तो दुश्मन पर तोप से दाग दिए थे चांदी के गोले

    उस समय इस किले पर ठाकुर शिवजी सिंह राज करते थे, जो ठाकुर कुशल सिंह के वंशज थे।
  • <X

    Churu Fort: दुनिया का एकमात्र किला, बारूद खत्म हो गया तो दुश्मन पर तोप से दाग दिए थे चांदी के गोले

    यह दुनिया का एकमात्र ऐसा किला है जहां युद्ध के समय जब गोला-बारूद खत्म हो गया था तो दुश्मनों पर तोप से चांदी के गोले दागे गए थे। वर्ष 1814 में घटी यह ऐतिहासिक घटना बेहद ही हैरान कर देने वाली थी।