>
X
आप भी हो सकते हैं राम मंदिर की आरती में शामिल, सोशल मीडिया करेगा मदद
कोरोना के चलते देश भर के प्रसिद्ध मंदिरों तथा तीर्थ स्थलों मं काफी बदलाव किए जा रहे हैं ताकि इसके बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोका जाए। तो वहीं इस दौरान काफी ऐसे भी कदम उठाए जा रहे हैं, जिसकी मदद से घर बैठे लोग भगवान के दर्शन कर पाएं।
<
>
X
आप भी हो सकते हैं राम मंदिर की आरती में शामिल, सोशल मीडिया करेगा मदद
अब खबर आई श्री राम के जन्मभूमि मंदिर की। जहां रोज़ाना होने वाल पांच आरती में भक्त शामिल तो हो पाएंगे परंतु सोशल मीडिया की मदद से।
<
>
X
आप भी हो सकते हैं राम मंदिर की आरती में शामिल, सोशल मीडिया करेगा मदद
जी हां, खबरों की मानें तो अब सोशल मीडिया भक्तों को उनके भगवान से जोड़ने में मदद कर रहा है। अब इसका फायदा श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट भी उठाने वाली है।
<
>
X
आप भी हो सकते हैं राम मंदिर की आरती में शामिल, सोशल मीडिया करेगा मदद
इनकी ओर से फैसला लिया जा रहा है कि फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर 'आरती' के लाइव प्रसारण की तैयारी की जाएग।
<
>
X
आप भी हो सकते हैं राम मंदिर की आरती में शामिल, सोशल मीडिया करेगा मदद
मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बताते हैं, सुबह होने वाली 'मंगला आरती' के साथ-साथ 'श्रृंगार आरती','बाल भोग व आरती', शाम को 'संध्या आरती' और आखिर में 'शयन आरती' को लाइव प्रसारित किया जाएगा।
<
X
आप भी हो सकते हैं राम मंदिर की आरती में शामिल, सोशल मीडिया करेगा मदद
बीते दिन यानि इन्होंने बुधवार को इन्होंने ये भी बताया कि श्रृंगार प्रक्रिया भी लाइव दिखाई जाएगी, जिसमें मंदिर को सुसज्जित किया जाता है।