Lockdown के दौरान घर बैठे करें इस अद्भुत मंदिर के दर्शन
  • >X

    Lockdown के दौरान घर बैठे करें इस अद्भुत मंदिर के दर्शन

    हम आपको बताने जा रहे हैं देवी के ऐसे मंदिर के बारे में जो न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में प्रचलित है। इस मंदिर की खास बात ये है कि ये घने जंगलों और पहाड़ों के बीचो-बीच 32 खंभों पर टिका हुआ है।
  • <>X

    Lockdown के दौरान घर बैठे करें इस अद्भुत मंदिर के दर्शन

    जी हां, सुनकर थोड़ी हैरानी हुई होगा मगर यही इस मंदिर की सबसे खास बात है। कहा जाता है इसके आसपास नक्सलियों का भय होने के बावज़ूद भी यहां दूर दूर से लोग दर्शन करने आते हैं।
  • <>X

    Lockdown के दौरान घर बैठे करें इस अद्भुत मंदिर के दर्शन

    मान्यताओं की मानें तो ये वो शक्ति पीठ है जहां माता सती का दंत गिरा था, जिस कारण इस मंदिर को दंतेश्वरी माता के नाम से जाना जाता है।
  • <>X

    Lockdown के दौरान घर बैठे करें इस अद्भुत मंदिर के दर्शन

    बताया जाता है शंखिनी और डंकिनी नदियों के संगम पर स्थित करीब 140 साल पुराना इस मंदिर में सिले हुए वस्त्रों को पहनकर जाने की मनाही है। जिसके चलते यहां पुरुषों को धोती या लुंगी लगाकर ही प्रवेश करने दिया जाता है।
  • <>X

    Lockdown के दौरान घर बैठे करें इस अद्भुत मंदिर के दर्शन

    अगर मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा के बारे में बात करें तो छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित इस मंदिर की कहानी बहुत रोचक व दिलचस्प है।
  • <>X

    Lockdown के दौरान घर बैठे करें इस अद्भुत मंदिर के दर्शन

    पौराणिक कथाओं के अनुसार दंतेश्वरी माता मंदिर का निर्माण वारंगल राज्य के प्रतापी राजा अन्नमदेव ने 14वीं शताब्दी में किया था।
  • <X

    Lockdown के दौरान घर बैठे करें इस अद्भुत मंदिर के दर्शन

    इन्होंने ही यहां आराध्य देवी मां दंतेश्वरी और मां भुवनेश्वरी देवी की स्थापना की।