Dashrath Mahal Ayodhya: आज भी अयोध्या में मौजूद है वो जगह, जहां श्री राम अपने भाइयों संग करते थे बाल लीला
  • >X

    Dashrath Mahal Ayodhya: आज भी अयोध्या में मौजूद है वो जगह, जहां श्री राम अपने भाइयों संग करते थे बाल लीला

    श्री राम जन्मभूमि अयोध्या का नाम सुनते ही मन में प्रभु राम की छवि सामने आ जाती है। अयोध्या नगरी के कण-कण में श्री राम बसे हुए हैं। अयोध्या वासियों का मानना है कि वो आज भी उनके साथ मौजूद हैं।
  • <>X

    Dashrath Mahal Ayodhya: आज भी अयोध्या में मौजूद है वो जगह, जहां श्री राम अपने भाइयों संग करते थे बाल लीला

    इस पावन शहर के रोम-रोम में श्रीराम के बचपन की स्मृतियां समाहित हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार बचपन में प्रभु श्री राम ने अपने भाइयों संग बहुत सी बाल लीलाएं की थी। जिनका जिक्र हमारे शास्त्रों में भी किया गया है।
  • <>X

    Dashrath Mahal Ayodhya: आज भी अयोध्या में मौजूद है वो जगह, जहां श्री राम अपने भाइयों संग करते थे बाल लीला

    त्रेता युग में जिस जगह भगवान राम अपने भाइयों संग खेला करते थे वो जगह है दशरथ जी का महल। श्री राम के पिता राजा दशरथ जी का महल आज भी अयोध्या में स्थित है।
  • <>X

    Dashrath Mahal Ayodhya: आज भी अयोध्या में मौजूद है वो जगह, जहां श्री राम अपने भाइयों संग करते थे बाल लीला

    दशरथ महल प्रभु श्री राम की जन्मस्थली से चंद कदम की दूरी पर स्थित है। इस जगह को महल को बड़ा स्थान या बड़ी जगह के नाम से भी जाना जाता है।
  • <>X

    Dashrath Mahal Ayodhya: आज भी अयोध्या में मौजूद है वो जगह, जहां श्री राम अपने भाइयों संग करते थे बाल लीला

    वर्तमान समय में इस जगह को कोई बार बनवाया। अब ये महल एक मंदिर के रूप में चेंज हो चुका है। इस पवित्र जगह में भगवान राम और माता सीता की मूर्तियां भी स्थापित हैं। देश-विदेश से लोग इस जगह के दर्शन करते आते हैं।
  • <X

    Dashrath Mahal Ayodhya: आज भी अयोध्या में मौजूद है वो जगह, जहां श्री राम अपने भाइयों संग करते थे बाल लीला

    राजा दशरथ में मंदिर में प्रवेश करते ही एक बड़ा सा आंगन है। कहते हैं कि इसी जगह पर श्री राम अपने बाल्यावस्था में अपने भाइयों साथ खेल खेला करते थे। इसके बाद मंदिर में अंदर प्रवेश करने के बाद हनुमान जी की प्रतिमा है।