Dhari Devi Mandir: धारी देवी मंदिर जहां माता की मूर्ति दिन में तीन बार बदलती है रूप
  • >X

    Dhari Devi Mandir: धारी देवी मंदिर जहां माता की मूर्ति दिन में तीन बार बदलती है रूप

    भारत में ऐसे प्राचीन मंदिरों की कोई कमी नहीं है जिनके साथ लोगों की विभिन्न प्रकार की मान्यताएं जुड़ी हैं। इनमें से कुछ काफी विचित्र तथा रहस्यमयी हैं।
  • <>X

    Dhari Devi Mandir: धारी देवी मंदिर जहां माता की मूर्ति दिन में तीन बार बदलती है रूप

    एक ऐसा ही मंदिर उत्तराखंड के श्रीनगर से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धारी देवी मंदिर है। देवी काली को समर्पित यह मंदिर इस क्षेत्र में बहुत पूजनीय है।
  • <>X

    Dhari Devi Mandir: धारी देवी मंदिर जहां माता की मूर्ति दिन में तीन बार बदलती है रूप

    लोगों का मानना है कि यहां धारी माता की मूर्ति एक दिन में तीन बार अपना रूप बदलती है- पहले एक लड़की, फिर महिला और अंत में बूढ़ी महिला।
  • <>X

    Dhari Devi Mandir: धारी देवी मंदिर जहां माता की मूर्ति दिन में तीन बार बदलती है रूप

    यह मंदिर झील के ठीक बीचों-बीच स्थित है। देवी काली को समर्पित इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां मौजूद मां धारी उत्तराखंड के चारधाम की रक्षा करती हैं। इस माता को पहाड़ों और तीर्थयात्रियों की रक्षक देवी माना जाता है।
  • <>X

    Dhari Devi Mandir: धारी देवी मंदिर जहां माता की मूर्ति दिन में तीन बार बदलती है रूप

    एक पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार भीषण बाढ़ से मंदिर बह गया था। साथ ही उसमें मौजूद माता की मूर्ति भी बह गई और वह धारो गांव के पास एक चट्टान से टकराकर रुक गई।
  • <X

    Dhari Devi Mandir: धारी देवी मंदिर जहां माता की मूर्ति दिन में तीन बार बदलती है रूप

    कहते हैं कि उस मूर्ति से एक ईश्वरीय आवाज निकली, जिसने गांव वालों को उस जगह पर मूर्ति स्थापित करने का निर्देश दिया। इसके बाद गांव वालों ने मिल कर वहां माता का मंदिर बना दिया।