Do not keep these items near the safe: तिजोरी के पास न रखें ये सामान धन की देवी हो जाएंगी नाराज
  • >X

    Do not keep these items near the safe: तिजोरी के पास न रखें ये सामान धन की देवी हो जाएंगी नाराज

    कई लोग तिजोरी में शीशा लगा लेते हैं लेकिन वास्तु जानकारों का कहना है कि तिजोरी में लगा शीशा वास्तु दोष का कारण बनता है, जो तिजोरी में रखे पैसे को पल में खाली कर देता है।
  • <>X

    Do not keep these items near the safe: तिजोरी के पास न रखें ये सामान धन की देवी हो जाएंगी नाराज

    हिंदू धर्म में काले रंग को अशुभ मानते हैं। कोई भी धार्मिक कार्य, पूजा अनुष्ठान, शादी वगैरह में काले कपड़े पहनना या काले रंग के कपड़े भेंट करना वर्जित है।
  • <>X

    Do not keep these items near the safe: तिजोरी के पास न रखें ये सामान धन की देवी हो जाएंगी नाराज

    ज्योतिष के अनुसार तिजोरी में परफ्यूम रखना अच्छा नहीं होता। इस से वास्तु दोष पैदा होता है। जो तिजोरी को कभी भरने नहीं देता। जीवन में फाइनेंसियल प्रॉब्लम बनी रहती हैं।
  • <>X

    Do not keep these items near the safe: तिजोरी के पास न रखें ये सामान धन की देवी हो जाएंगी नाराज

    वास्तु शास्त्र के अनुसार पुराने बिल, कागज या रद्दी भी तिजोरी में नहीं रखने चाहिएं। इससे पैसों से जुड़ी समस्या बढ़ने लग जाती है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि अपनी तिजोरी से बेकार चीजों को हटाते रहें।
  • <>X

    Do not keep these items near the safe: तिजोरी के पास न रखें ये सामान धन की देवी हो जाएंगी नाराज

    धन को सुरक्षित रखने के लिए तिजोरी में रखा जाता है। आप धन से संपन्न तभी हो सकते हैं यदि महालक्ष्मी की कृपा होगी। तिजोरी के पास झाड़ू नहीं रखना चाहिए, इससे अशुभता का संचार होता है।
  • <>X

    Do not keep these items near the safe: तिजोरी के पास न रखें ये सामान धन की देवी हो जाएंगी नाराज

    तिजोरी के आस-पास के स्थान को हमेशा साफ-स्वच्छ रखें। जूठे बर्तन और जूते-चप्पल तिजोरी के पास न रखें। इससे धन का ठहराव नहीं बन पाता और धन की देवी नाराज हो जाती हैं।
  • <X

    Do not keep these items near the safe: तिजोरी के पास न रखें ये सामान धन की देवी हो जाएंगी नाराज

    वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी में कुछ चीजें रखना अशुभ माना जाता है। ये चीजें नकारात्मकता को बढ़ाती हैं इसलिए अगर आपने भी अपनी तिजोरी में निम्न चीजें रखी हैं तो इन्हें आज ही निकाल बाहर कर दें।