करवाचौथ के दिन गलती से भी न करें ऐसा वरना बहुत बुरा होगा अंजाम
  • >X

    करवाचौथ के दिन गलती से भी न करें ऐसा वरना बहुत बुरा होगा अंजाम

    हर महिला को इस बात का खास ध्यान रखें कि करवाचौथ के दिन देर तक न सोएं क्योंकि मान्यताओं के अनुसार हिंदू धर्म के इस व्रत की शुरुआत सूर्योदय के साथ ही हो जाती है।
  • <>X

    करवाचौथ के दिन गलती से भी न करें ऐसा वरना बहुत बुरा होगा अंजाम

    करवाचौथ के दिन व्रत रखने वाली महिलाओं व कुंवार लड़कियों को पूजा-पाठ में भूरे और काले रंग के कपड़े पहनकर नहीं बैठना चाहिए, ऐसा करना शुभ नहीं होता।
  • <>X

    करवाचौथ के दिन गलती से भी न करें ऐसा वरना बहुत बुरा होगा अंजाम

    इसके विपरीत अगर संभव हो तो इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनें क्योंकि लाल रंग प्यार का प्रतीक होता है।
  • <>X

    करवाचौथ के दिन गलती से भी न करें ऐसा वरना बहुत बुरा होगा अंजाम

    करवाचौथ के व्रत के दिन किसी भी महिला को अपना श्रृंगार का सामान किसी अन्य महिला से शेयर नहीं करना चाहिए।
  • <>X

    करवाचौथ के दिन गलती से भी न करें ऐसा वरना बहुत बुरा होगा अंजाम

    कुछ महिलाएं अपना ध्यान भटकाने के लिए कि उन्हें भूख-प्यास का अधिक अहसास न हो इसके लिए टीवी देखती हैं या गपशप करती हैं। मगर ऐसा नहीं करना चाहिए बल्कि इस दिन पूजा में ध्यान लगाएं जितना हो सके भजन-कीर्तन करें।
  • <>X

    करवाचौथ के दिन गलती से भी न करें ऐसा वरना बहुत बुरा होगा अंजाम

    यूं तो पति से कभी भी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा नहीं करना चाहिए। परंतु इस दिन खासकरके अपने पति से लड़ाई न करें। शास्त्रों में कहा गया है कि करवा चौथ व्रत के दिन पति से झगड़ा करने से व्रत का फल नहीं मिलता।
  • <X

    करवाचौथ के दिन गलती से भी न करें ऐसा वरना बहुत बुरा होगा अंजाम

    आप में से लगभग लोग जानते होंगे कि इस दिन सास द्वारा दी गई सरगी में आया सामान खाया जाता है। कुछ महिलाएं इस दौरान इस के अलावा भी थोड़ा-बहुत कुछ खा लेती है जो शुभ नही माना जाता।