Feng Shui Vastu Tips: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलना चाहते हैं तो घर में रखें ये प्यारी बिल्ली
  • >X

    Feng Shui Vastu Tips: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलना चाहते हैं तो घर में रखें ये प्यारी बिल्ली

    फेंगशुई वास्तु का इस्तेमाल घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए किया जाता है। आजकल बाजार में बहुत से फेंगशुई के शो-पीस मिलते हैं, जिन्हें घर में रखकर सकारात्मक ऊर्जा का आगमन किया जा सकता है।
  • <>X

    Feng Shui Vastu Tips: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलना चाहते हैं तो घर में रखें ये प्यारी बिल्ली

    लाफिंग बुद्धा, क्रिस्टल, कछुआ, विंड चाइम ऐसी बहुत सी वस्तुओं को घर में रखना लकी माना जाता है। वहीं भारतीयों के अनुसार बिल्ली को अशुभ माना जाता है लेकिन फेंगशुई शास्त्र के मुताबिक बिल्ली शो-पीस को घर में रखने के बहुत से फायदे होते हैं। इसे लकी कैट और मनी कैट भी कहा जाता है। ल
  • <>X

    Feng Shui Vastu Tips: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलना चाहते हैं तो घर में रखें ये प्यारी बिल्ली

    लकी कैट का एक हाथ खड़ा हुआ रहता है, जो कि लगातार हिलता रहता है। तो आइए जानते है किस तरह की कैट घर पर रखनी चाहिए और इन्हें रखने के क्या-क्या फायदे होते हैं।
  • <>X

    Feng Shui Vastu Tips: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलना चाहते हैं तो घर में रखें ये प्यारी बिल्ली

    घर की उत्तर-पूर्व दिशा में हरे रंग की मनी कैट रखनी चाहिए। कहते हैं इसे घर में रखने से खुशियां बनी रहती हैं।
  • <>X

    Feng Shui Vastu Tips: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलना चाहते हैं तो घर में रखें ये प्यारी बिल्ली

    गृह क्लेश से मुक्ति के लिए: घर में अगर लक्ष्मी का वास चाहते हैं तो शांति होना भी बहुत जरुरी है। कहते हैं जिस घर में क्लेश रहता है, वहां मां लक्ष्मी निवास नहीं करती इसलिए पति-पत्नी में प्रेम-प्यार बढ़ाने के लिए लाल रंग की बिल्ली को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।
  • <>X

    Feng Shui Vastu Tips: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलना चाहते हैं तो घर में रखें ये प्यारी बिल्ली

    अगर आर्थिक स्थिति को और भी ज्यादा बेहतर बनाना चाहते हो तो घर या ऑफिस में सुनहरे रंग की बिल्ली को रखें।
  • <X

    Feng Shui Vastu Tips: दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलना चाहते हैं तो घर में रखें ये प्यारी बिल्ली

    पैसों से जुड़ी किसी भी समस्या से जूझ रहें है तो कुबेर की दिशा यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में नीले रंग की बिल्ली रखनी चाहिए। ऐसा करने से हर समस्या दूर हो जाती हैं।