Grishneshwar jyotirlinga: संतान प्राप्ति के चाहवान अवश्य करें घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जल्द पूरी होगी मनोकामना
  • >X

    Grishneshwar jyotirlinga: संतान प्राप्ति के चाहवान अवश्य करें घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जल्द पूरी होगी मनोकामना

    भारत में अनेकानेक विश्व प्रसिद्ध मन्दिर हैं। उनमें से ही एक है घृष्णेश्वर। यह महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दौलताबाद के निकट स्थित है।
  • <>X

    Grishneshwar jyotirlinga: संतान प्राप्ति के चाहवान अवश्य करें घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जल्द पूरी होगी मनोकामना

    द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक यह मन्दिर एक घेरे के भीतर है। यहां पास ही सरोवर है। यह प्राचीन, ऐतिहासिक तथा प्राचीन निर्माण शैली का अदभुत भव्य मन्दिर है।
  • <>X

    Grishneshwar jyotirlinga: संतान प्राप्ति के चाहवान अवश्य करें घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जल्द पूरी होगी मनोकामना

    मंदिर का अंतिम जीर्णोद्धार 18वीं शताब्दी में इंदौर की महारानी पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होलकर द्वारा करवाया गया था। शहर के शोर-शराबे से दूर स्थित यह मंदिर शांति एवं सादगी से परिपूर्ण माना जाता है।
  • <>X

    Grishneshwar jyotirlinga: संतान प्राप्ति के चाहवान अवश्य करें घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जल्द पूरी होगी मनोकामना

    मंदिर की दीवारों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां खुदी हुई हैं। पत्थर के 24 खंभों पर सुंदर नक्काशी तराश कर सभामण्डप बनाया गया है। मंदिर का गर्भगृह 17 गुणा 17 फुट का है जिसमें एक बड़े आकार का शिवलिंग रखा गया है जो पूर्वाभिमुख है।
  • <>X

    Grishneshwar jyotirlinga: संतान प्राप्ति के चाहवान अवश्य करें घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जल्द पूरी होगी मनोकामना

    भव्य नंदीकेश्वर सभामण्डप में स्थापित हैं। सभामण्डप की तुलना में गर्भगृह का स्तर थोड़ा नीचे है।
  • <X

    Grishneshwar jyotirlinga: संतान प्राप्ति के चाहवान अवश्य करें घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जल्द पूरी होगी मनोकामना

    गर्भगृह की चौखट पर और मंदिर में अन्य जगहों पर फूल पत्ते, पशु पक्षी और मनुष्यों की अनेक भाव मुद्राओं का शिल्पांकन किया गया है।