उज्जैन: गुप्त नवरात्रि शुरू, नौ दिनों तक होगी माता की आराधना
  • >X

    उज्जैन: गुप्त नवरात्रि शुरू, नौ दिनों तक होगी माता की आराधना

    त्रिपुष्कर समेत कई शुभ संयोगों में शक्ति की साधना का पर्व गुप्त नवरात्र गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस अवसर पर देवी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।
  • <>X

    उज्जैन: गुप्त नवरात्रि शुरू, नौ दिनों तक होगी माता की आराधना

    इस दौरान उज्जैन के हरसिद्धि मंदिर में नवरात्रि की तैयारियां पूरी तरह से हो चुकी हैं। नवरात्रि के शुभ उपलक्ष्य पर यहां साधक विशेष आराधना करेंगे।
  • <>X

    उज्जैन: गुप्त नवरात्रि शुरू, नौ दिनों तक होगी माता की आराधना

    बता दें साल में चार नवरात्र होते हैं। इनमें चैत्र और आश्विन महीने में प्रकट नवरात्रि होती है। वहीं, माघ और आषाढ़ महीने में आने वाली नवरात्र को गुप्त माना जाता है।
  • <>X

    उज्जैन: गुप्त नवरात्रि शुरू, नौ दिनों तक होगी माता की आराधना

    आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकम गुरूवार 30 जून से गुप्त नवरात्र का शुभारंभ हुआ है, जिसका समापन महानंदा शुक्रवार आठ जुलाई को होगा।
  • <>X

    उज्जैन: गुप्त नवरात्रि शुरू, नौ दिनों तक होगी माता की आराधना

    हिंदू धर्म में गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। गुप्त नवरात्रि तंत्र-मंत्र को सिद्ध करने वाली मानी गई है।
  • <>X

    उज्जैन: गुप्त नवरात्रि शुरू, नौ दिनों तक होगी माता की आराधना

    कहा जाता है कि गुप्त नवरात्र में की जाने वाली पूजा से कई कष्टों से मुक्ति मिलती है। गुप्त नवरात्र में देवी के नौ स्‍वरूपों और दस महाविद्याओं का पूजन-अनुष्‍ठान किया जाता है।
  • <>X

    उज्जैन: गुप्त नवरात्रि शुरू, नौ दिनों तक होगी माता की आराधना

    साधक गुप्‍त नवरात्र में तांत्रिक महाविद्याओं को भी सिद्ध करने के लिए मां दुर्गा की उपासना करते हैं। इसमें साधक अपनी साधना को गोपनीय रखता है।
  • <X

    उज्जैन: गुप्त नवरात्रि शुरू, नौ दिनों तक होगी माता की आराधना

    माना जाता है कि साधना और मनोकामना को जितना गोपनीय रखा जाए, सफलता उतनी अधिक मिलती है।