Gurudwara Nanakmatta Sahib: आमजन को नई राह और दिशा दिखाता है
  • >X

    Gurudwara Nanakmatta Sahib: आमजन को नई राह और दिशा दिखाता है

    हिमालय की गोद में सुशोभित देवभूमि उत्तराखंड के ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों में से एक पवित्र गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी की तपोस्थली है।
  • <>X

    Gurudwara Nanakmatta Sahib: आमजन को नई राह और दिशा दिखाता है

    यहां विश्व भर से श्रद्धालु शीश झुकाने आते हैं। 1508 ई. से पहले उत्तर भारत का यह क्षेत्र गोरखमत्ता के नाम से जाना जाता था जहां गोरखनाथ के भक्त रहते थे।
  • <>X

    Gurudwara Nanakmatta Sahib: आमजन को नई राह और दिशा दिखाता है

    उस समय तक यह सिद्धों का भी निवास स्थान था इसलिए इसे सिद्धमत्ता भी कहा जाता था। गुरु नानक देव जी ने नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे अपना आसन लगाया था।
  • <>X

    Gurudwara Nanakmatta Sahib: आमजन को नई राह और दिशा दिखाता है

    किंवदंती है कि सिद्धों ने गुरु नानक देव जी को छाया देने वाले पीपल को अपनी योग शक्ति से आंधी और बरसात के साथ उखाड़ दिया।
  • <>X

    Gurudwara Nanakmatta Sahib: आमजन को नई राह और दिशा दिखाता है

    गुरु नानक देव जी ने पीपल पर अपना पंजा लगाकर उसे रोक दिया और पेड़ फिर हरा भरा हो गया। इस पेड़ को आज भी लोग पंजा साहिब के नाम से जानते हैं।
  • <>X

    Gurudwara Nanakmatta Sahib: आमजन को नई राह और दिशा दिखाता है

    गुरु महाराज की उत्तराखंड यात्रा का उल्लेख नानक देव जी की तीसरी उदासी अर्थात तीसरी यात्रा के रूप में मिलता है।
  • <>X

    Gurudwara Nanakmatta Sahib: आमजन को नई राह और दिशा दिखाता है

    गुरु महाराज जब सन् 1515 में करतारपुर से कैलाश पर्वत की यात्रा करने निकले तो अपने शिष्य भाई मरदाना जी और बाला जी के साथ यहां आए थे।
  • <>X

    Gurudwara Nanakmatta Sahib: आमजन को नई राह और दिशा दिखाता है

    तब सिद्ध यहां पर साधना किया करते थे जो स्वभाव से अहंकारी थे पर गुरु नानक देव जी ने अपने दिव्य ज्ञान से उनका अहंकार तोड़ कर उन्हें निर्मल ज्ञान और गुरबाणी का संदेश दिया था।
  • <>X

    Gurudwara Nanakmatta Sahib: आमजन को नई राह और दिशा दिखाता है

    नानक देव जी ने उनसे कहा कि अपने परिवार की सेवा ही सबसे सच्ची सेवा और देव कार्य है। उन्हें गुरु की बाणी में प्रकाश की अनुभूति हुई और वे उनके आगे नतमस्तक हो गए।
  • <X

    Gurudwara Nanakmatta Sahib: आमजन को नई राह और दिशा दिखाता है

    गुरु नानक देव जी ने देवभूमि में स्थित कुमाऊं मंडल के ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट नानकमत्ता में सामाजिक एकता के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा भी बहाई है।