लॉस एंजेलिस में स्टाइलिश लुक में नजर आईं हेली बीबर, ब्लैक टैंक टॉप और मैचिंग लेगिंग्स में दिखा फिट फिगर
  • >X

    लॉस एंजेलिस में स्टाइलिश लुक में नजर आईं हेली बीबर, ब्लैक टैंक टॉप और मैचिंग लेगिंग्स में दिखा फिट फिगर

    मशहूर मॉडल और एंटरप्रेन्योर हेली बीबर शनिवार को लॉस एंजेलिस की सड़कों पर स्पॉट किया गया, जहां वह दमदार स्टाइल और फिटनेस के साथ नजर आईं।
  • <>X

    लॉस एंजेलिस में स्टाइलिश लुक में नजर आईं हेली बीबर, ब्लैक टैंक टॉप और मैचिंग लेगिंग्स में दिखा फिट फिगर

    28 साल की हेली ने अपने पिलाटेज से टोन हुए फिगर को ब्लैक आउटफिट में फ्लॉन्ट किया, जिसे देखकर फैन्स एक बार फिर उनकी फिटनेस के कायल हो गए।
  • <>X

    लॉस एंजेलिस में स्टाइलिश लुक में नजर आईं हेली बीबर, ब्लैक टैंक टॉप और मैचिंग लेगिंग्स में दिखा फिट फिगर

    लुक की बात करें तो इस दौरान हेली ने एक क्लिंगिंग ब्लैक टैंक टॉप और मैचिंग ब्लैक लेगिंग्स पहनी।
  • <>X

    लॉस एंजेलिस में स्टाइलिश लुक में नजर आईं हेली बीबर, ब्लैक टैंक टॉप और मैचिंग लेगिंग्स में दिखा फिट फिगर

    इसके साथ उन्होंने रेड न्यूयॉर्क यांकीज बेसबॉल कैप लगाई, जो उनके लुक को एक स्मार्ट टच दे रही थी।
  • <X

    लॉस एंजेलिस में स्टाइलिश लुक में नजर आईं हेली बीबर, ब्लैक टैंक टॉप और मैचिंग लेगिंग्स में दिखा फिट फिगर

    उन्होंने पैरों में SKYLRK ब्रांड की पर्पल और पिंक स्लाइड्स पहनी, जो उनके कैजुअल लुक को और भी कंफर्टेबल बना रही थीं।