Hanging Pillar Mandir: लेपाक्षी मंदिर जहां हवा में लटका है खंभा
  • >X

    Hanging Pillar Mandir: लेपाक्षी मंदिर जहां हवा में लटका है खंभा

    भारत में ऐसे मंदिरों की कमी नहीं, जो अपनी भव्यता और अनोखी मान्यताओं के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही एक मंदिर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में भी है।
  • <>X

    Hanging Pillar Mandir: लेपाक्षी मंदिर जहां हवा में लटका है खंभा

    इस मंदिर की सबसे खास और रहस्यमयी बात है कि इसका एक खंभा हवा में लटका हुआ है, लेकिन इसका रहस्य आज तक कोई नहीं जान पाया है। इस मंदिर का नाम है लेपाक्षी मंदिर, जिसे ‘हैंगिग पिलर टेम्पल’ के नाम से भी जाना जाता है।
  • <>X

    Hanging Pillar Mandir: लेपाक्षी मंदिर जहां हवा में लटका है खंभा

    इसमें कुल 70 खंभे हैं, जिसमें से एक खंभे का जमीन से जुड़ाव नहीं है। वह रहस्यमयी तरीके से हवा में लटका हुआ है।
  • <>X

    Hanging Pillar Mandir: लेपाक्षी मंदिर जहां हवा में लटका है खंभा

    मंदिर के इस अनोखे खंभे को आकाश स्तंभ के नाम से भी जाना जाता है, जो जमीन से करीब आधा इंच ऊपर उठा हुआ है। मान्यता है कि खंभे के नीचे से कुछ गुजारने से घर में सुख-समृद्धि आती है। यही वजह है कि यहां आने वाले लोग खंभे के नीचे से कपड़ा गुजारते हैं।
  • <>X

    Hanging Pillar Mandir: लेपाक्षी मंदिर जहां हवा में लटका है खंभा

    कहा जाता है कि मंदिर का खंभा पहले जमीन से जुड़ा हुआ था लेकिन एक ब्रिटिश इंजीनियर ने यह जानने के लिए कि यह मंदिर पिलर पर कैसे टिका हुआ है, इसको हिला दिया, तब से यह खंभा हवा में ही झूल रहा है।
  • <>X

    Hanging Pillar Mandir: लेपाक्षी मंदिर जहां हवा में लटका है खंभा

    मंदिर के इष्टदेव भगवान शिव के क्रूर रूप वीरभद्र हैं। वीरभद्र महाराज दक्ष के यज्ञ के बाद अस्तित्व में आए थे। इसके अलावा यहां भगवान शिव के अन्य रूप अर्धनारीश्वर, कंकाल मूर्ति, दक्षिणमूर्ति और त्रिपुरातकेश्वर भी मौजूद हैं। यहां विराजमान माता को भद्रकाली कहा जाता है।
  • <X

    Hanging Pillar Mandir: लेपाक्षी मंदिर जहां हवा में लटका है खंभा

    कुर्मासेलम की पहाड़ियों पर बना यह मंदिर कछुए की आकृति में बना है। कहा जाता है कि इसका निर्माण विरुपन्ना और विरन्ना नामक दो भाइयों ने 16वीं सदी में कराया था।