Hanuman Dhara Chitrakoot: हनुमान धारा मंदिर की बात ही कुछ निराली है, पढ़ें कथा
  • >X

    Hanuman Dhara Chitrakoot: हनुमान धारा मंदिर की बात ही कुछ निराली है, पढ़ें कथा

    भारत के तीर्थों में चित्रकूट को इसलिए भी गौरव प्राप्त है क्योंकि इसी में भक्तराज हनुमान की सहायता से भक्त शिरोमणि तुलसीदास को प्रभु श्री राम के दर्शन हुए। चित्रकूट का विकास राजा हर्षवर्धन के जमाने में हुआ।
  • <>X

    Hanuman Dhara Chitrakoot: हनुमान धारा मंदिर की बात ही कुछ निराली है, पढ़ें कथा

    यूं तो भारत में हनुमान जी के एक से बढ़कर एक भव्य मंदिर हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के बांदा से लगे मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित चित्रकूट धाम के हनुमान धारा मंदिर की बात ही कुछ निराली है।
  • <>X

    Hanuman Dhara Chitrakoot: हनुमान धारा मंदिर की बात ही कुछ निराली है, पढ़ें कथा

    आज भी यहां हनुमान जी की बाईं भुजा पर लगातार जल गिरता दिखाई देता है। यहां विराजे हनुमान जी की आंखों को देख कर ऐसा लगता है, मानो हमें देख कर वह मुस्कुरा रहे हैं। साथ में भगवान श्री राम का छोटा सा मंदिर भी यहां है।
  • <>X

    Hanuman Dhara Chitrakoot: हनुमान धारा मंदिर की बात ही कुछ निराली है, पढ़ें कथा

    इस धारा का जल हनुमान जी को स्पर्श करता हुआ बहता है, इसीलिए इसे हनुमान धारा कहते हैं। इसके दर्शन से प्रत्येक व्यक्ति तनाव मुक्त हो जाता है तथा मनोकामना भी पूर्ण होती है।
  • <>X

    Hanuman Dhara Chitrakoot: हनुमान धारा मंदिर की बात ही कुछ निराली है, पढ़ें कथा

    हनुमान धारा में रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध है। अगर किसी को सीढ़ियां चढ़ने में परेशानी होती है, तो वह रोपवे के द्वारा भी हनुमान धारा में हनुमान जी के दर्शन करने के लिए जा सकता है।
  • <X

    Hanuman Dhara Chitrakoot: हनुमान धारा मंदिर की बात ही कुछ निराली है, पढ़ें कथा

    सीता रसोई में आपको सीता जी के बर्तन देखने को मिलते हैं। यहां पर सीता जी ने 5 ब्राह्मणों को भोजन कराया था। यहां बेलन और चौकी भी देखने को मिलेंगे। यहां पर और भी मंदिर देखने को मिलते हैं।