Hanuman Jayanti 2020: घर बैठें करें पवनपुत्र हनुमान के इस धामों के दर्शन
  • >X

    Hanuman Jayanti 2020: घर बैठें करें पवनपुत्र हनुमान के इस धामों के दर्शन

    भोपाल के छोला में 600 साल पुराना खेड़ापति हनुमान मंदिर स्थित है। इतने पुराना होने के कारण ही इस मंदिर के प्रति लोगों का अधिक आस्था है।
  • <>X

    Hanuman Jayanti 2020: घर बैठें करें पवनपुत्र हनुमान के इस धामों के दर्शन

    न केवल देश से बल्कि दुनिया के कई अन्य कोनों से लोग बजरंगबली के इस अद्भुत मंदिर के दर्शनो को आते हैं। मंदिर के आस-पास के लोगों के अनुसार जब भी किसी गांव में खेड़े को बसाते हैं तो सबसे पहले हनुमान जी को याद किया जाता है, उसके बाद ही  उसकी स्पथाना की जाती है।
  • <>X

    Hanuman Jayanti 2020: घर बैठें करें पवनपुत्र हनुमान के इस धामों के दर्शन

    बताया जाता है भोपाल में स्थित बूढ़े हनुमान मंदिर की स्थापना 1964 से पहले हुई थी।
  • <>X

    Hanuman Jayanti 2020: घर बैठें करें पवनपुत्र हनुमान के इस धामों के दर्शन

    इस प्रतिमा के साथ एक और महावीर की प्रतिमा विराजमान हैं जिसे बड़े हनुमान के नाम से जाना जाता है।
  • <>X

    Hanuman Jayanti 2020: घर बैठें करें पवनपुत्र हनुमान के इस धामों के दर्शन

    हनुमान जी का यह प्रसिद्ध मंदिर भोपाल के नए शहर लोहा बाज़ार में स्थित है, जो 100  साल पुराना बताया जाता है। इस मंदिर के बारे में मान्यता यह है कि यहां एक गांव में एक बार खेत से हनुमान की दो प्रतिमाएं प्रकट हुई थीं।
  • <X

    Hanuman Jayanti 2020: घर बैठें करें पवनपुत्र हनुमान के इस धामों के दर्शन

    भोपाल के शाहजहांनाबाद में स्थित मरघटिया महावीर का मंदिर 150 साल से भी अधिक पुराना बताया जाता है। यहां की खासियत ये है कि यहां एक श्मशान हुआ करता था और नवाबी शासनकाल में यहां कुंए से हनुमान जी की प्रतिमा प्रकट हुई थी।