Hanuman Jayanti: मारुति नदंन को करना है प्रसन्न तो घर में लगाएं ये चित्र
  • >X

    Hanuman Jayanti: मारुति नदंन को करना है प्रसन्न तो घर में लगाएं ये चित्र

    हनुमान जंयती के दिन घर के पूजा स्थल में केसरीनंदन की वह तस्वीर लगाएं जिसमें वो अपने प्रभु श्री राम के चरणों में बैठे हों। इस चित्र को घर के ड्राइंग रूप में लगाना भी काफी अच्छा माना जाता है। कहा जाता है इससे घर के सदस्यों के बीच आपसी स्नेह बढ़ता है।
  • <>X

    Hanuman Jayanti: मारुति नदंन को करना है प्रसन्न तो घर में लगाएं ये चित्र

    आकाश में उड़ते पवनपुत्र की तस्वीर घर में रखने से जीवन में नई उमंगें पैदा होतीं हैं तथा उत्साह बढ़ता है। खासतौर इसके शुभ प्रभाव से बच्चे पढ़ाई में सफल होते हैं।
  • <>X

    Hanuman Jayanti: मारुति नदंन को करना है प्रसन्न तो घर में लगाएं ये चित्र

    हनुमान जी की पर्वत उठाए तस्वीर को घर में लगाने से परिवार के सदस्यों में आत्म विश्वास बढ़ता है। खासतौर पर जो लोग किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से डरते हैं, उन्हें बहुत लाभ मिलता हैै।
  • <>X

    Hanuman Jayanti: मारुति नदंन को करना है प्रसन्न तो घर में लगाएं ये चित्र

    वास्तु के अनुसार लंका दहन करते हुए व श्री राम-लक्ष्मण को अपने कंधे पर उठाए हुए की तस्वीर घर में लगानी लाभकारी मानी जाती है।
  • <>X

    Hanuman Jayanti: मारुति नदंन को करना है प्रसन्न तो घर में लगाएं ये चित्र

    धार्मिक ग्रंथों में वर्णन मिलता है कि हनुमान जी ने अपनी पूंछ से पूरी लंका को आग लगा दी थी। इसी पर आधारित कई चित्र और तस्वीर बाजारों में देखने को मिलते हैं।
  • <>X

    Hanuman Jayanti: मारुति नदंन को करना है प्रसन्न तो घर में लगाएं ये चित्र

    दंपत्ति को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि भूलकर भी इनकी प्रतिमा या चित्र शयन कक्ष में न लगाएं।
  • <X

    Hanuman Jayanti: मारुति नदंन को करना है प्रसन्न तो घर में लगाएं ये चित्र

    सीढ़ियों के नीचे, रसोईघर या अन्य किसी भी अपवित्र स्थान पर इनका चित्र नहीं लगाना चाहिए, वरना घर के लोगों को अशुभ परिणाम का भुगतान भुगतना पड़ता है।