Hanuman ji and son temple: भारत के इन मंदिरों में हनुमान जी की होती है अपने पुत्र के साथ पूजा
  • >X

    Hanuman ji and son temple: भारत के इन मंदिरों में हनुमान जी की होती है अपने पुत्र के साथ पूजा

    वैसे तो हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं, आपको जानकर आश्चर्य होगा की उनका एक पुत्र भी है। जो वीर्य से नहीं बल्कि उनके पसीने की बूंद से हुआ था।
  • <>X

    Hanuman ji and son temple: भारत के इन मंदिरों में हनुमान जी की होती है अपने पुत्र के साथ पूजा

    रामायण में कथा आती है की जब हनुमान जी राम काज से मां सीता की खोज में पहली बार लंका गए तो उन्हें मेघनाथ बंधी बनाकर रावण के दरबार में ले गया। दंड स्वरूप रावण ने हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी।
  • <>X

    Hanuman ji and son temple: भारत के इन मंदिरों में हनुमान जी की होती है अपने पुत्र के साथ पूजा

    हनुमान जी ने जलती हुई पूंछ से सारी लंका में आग लगा दी केवल भक्त विभीषण और अशोक वाटिका में आग की लपटें नहीं पहुंची। सारी लंका जलने लगी।
  • <>X

    Hanuman ji and son temple: भारत के इन मंदिरों में हनुमान जी की होती है अपने पुत्र के साथ पूजा

    जलती हुई पूंछ से हनुमान जी को तीव्र वेदना हो रही थी। उसे शांत करने के लिए वे समुद्र के जल से अपनी पूंछ की अग्नि को शांत करने पहुंचे।
  • <>X

    Hanuman ji and son temple: भारत के इन मंदिरों में हनुमान जी की होती है अपने पुत्र के साथ पूजा

    उसी पसीने की बूंद से वह मछली गर्भवती हो गई और उससे उसे एक पुत्र उत्पन्न हुआ। जिसका नाम मकरध्वज था। जो हनुमान जी के समान ही महान पराक्रमी और तेजस्वी था।
  • <X

    Hanuman ji and son temple: भारत के इन मंदिरों में हनुमान जी की होती है अपने पुत्र के साथ पूजा

    रावण के भाई अहिरावण ने मकरध्वज को पाताल लोक का द्वारपाल नियुक्त किया हुआ था। अहिरावण श्री राम और लक्ष्मण को देवी के समक्ष बलि चढ़ाने के लिए अपनी माया के बल पर पाताल ले आया था।