रेगिस्तान में बाढ़ ! UAE में बारिश ने तोड़ा 27 साल का रिकॉर्ड, कतर भी डूबा (Photos)
  • >X

    रेगिस्तान में बाढ़ ! UAE में बारिश ने तोड़ा 27 साल का रिकॉर्ड, कतर भी डूबा (Photos)

    दुनिया का बड़ा रेगिस्तान UAE इन दिनों बारिश से बेहाल है। यहां बारिश ने 27 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है ।
  • <>X

    रेगिस्तान में बाढ़ ! UAE में बारिश ने तोड़ा 27 साल का रिकॉर्ड, कतर भी डूबा (Photos)

    गुरुवार को कतर और संयुक्त अरब अमीरात में भारी बारिश हुई और सड़कें पानी से भर गईं जिस कारण कई लोगों को होटलों में शरण लेनी पड़ी।
  • <>X

    रेगिस्तान में बाढ़ ! UAE में बारिश ने तोड़ा 27 साल का रिकॉर्ड, कतर भी डूबा (Photos)

    खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार UAE के मौसम विभाग ने 'खतरनाक मौसम घटनाओं' के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
  • <>X

    रेगिस्तान में बाढ़ ! UAE में बारिश ने तोड़ा 27 साल का रिकॉर्ड, कतर भी डूबा (Photos)

    सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे फोटो व वीडियो में बारिश के बाद हाइवे पर गाड़ियां पानी में तैरती नजर आ रही हैं।
  • <>X

    रेगिस्तान में बाढ़ ! UAE में बारिश ने तोड़ा 27 साल का रिकॉर्ड, कतर भी डूबा (Photos)

    भारी बारिश के चलते UAE के पूर्वी हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिसने घरों को क्षतिग्रस्त किया और कई गाड़ियां इसमें बह गईं ।
  • <X

    रेगिस्तान में बाढ़ ! UAE में बारिश ने तोड़ा 27 साल का रिकॉर्ड, कतर भी डूबा (Photos)

    अल अरबिया इंग्लिश ने बताया कि UAE का आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 20 से अधिक होटलों के साथ संपर्क में है, जिसमें बाढ़ से विस्थापित हुए 1,885 से अधिक लोग रह सकते हैं।