ये है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग, आप भी करें दर्शन
  • >X

    ये है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग, आप भी करें दर्शन

    दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग कहलाने वाला ये अद्भुत व प्राचीन शिवलिंग छत्तीसगढ़ के गांव मरोदा में स्थित है जिस भूतेश्वर नाथ के नाम से जाना जाता है।
  • <>X

    ये है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग, आप भी करें दर्शन

    आप में से बहुत से लोगों ने अब तक ऐसे कई शिवलिंगों के बारे में सुना होगा जिनमें से किसी का आकार छोटा होता है तो किसी का बड़ा नहीं।
  • <>X

    ये है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग, आप भी करें दर्शन

    मगर उन्हीं में से छत्तीसगढ़ का ये शिवलिंग ऐसा है जिसका आकार अन्य सारे शिवलिंगों में से बड़ा है। बताया जाता है जब इस शिवलिंग का ज़मीन से प्राकट्य हुआ था तब यह बहुत छोटा था।
  • <>X

    ये है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग, आप भी करें दर्शन

    परंतु धीरे-धीरे इसकी लम्बाई और चौड़ाई बढ़ती गई। कहा जाता है वर्तमान में इसकी ऊंचाई 18 फ़ीट और गोलाई 20 फ़ीट की है।
  • <>X

    ये है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग, आप भी करें दर्शन

    प्रचलित लोक कथाओं के अनुसार शोभा सिंह नामक एक जमींदार था। जिसे अपनी इस ज़मीन के पास से शेर और बैल की आवाज़ सुनाई दी तो उसने वहां जकर देखा।
  • <>X

    ये है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग, आप भी करें दर्शन

    जब वह वहां गया तो उसने देखा कि एक शिवलिंग के आकार का कुछ ज़मीन से निकल रहा था। जिसके बाद उसके दिमाग में आया कि शेर शक्ति यानि मां दुर्गा और बैल भोलेनाथ की सवारी है, जो शिवलिंग की रक्षा हेतु यहां आएं हैं।
  • <X

    ये है विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग, आप भी करें दर्शन

    जिसके बाद उसे एहसास हो गया कि यह ज़रूर शिव की ही महिमा है। जिसके बाद गांव में इस शिवलिंग की पूजा आंरभ हुई।