अप्रैल की गर्मियों में चाहिए सुकून के 2 पल तो फटाफट घूम आएं ये 5 जगहें
  • >X

    अप्रैल की गर्मियों में चाहिए सुकून के 2 पल तो फटाफट घूम आएं ये 5 जगहें

    हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियां तो हम सब ने कभी-न- कभी एक्सप्लोर की हैं, पर उत्तर-पूर्वी राज्य सिक्किम की राजधानी गंगटोक की खूबसूरती भी मदहोश करने वाली है।
  • <>X

    अप्रैल की गर्मियों में चाहिए सुकून के 2 पल तो फटाफट घूम आएं ये 5 जगहें

    अगर आप दक्षिण भारत से हो तो हिमाचल प्रदेश के डलहौजी को जरूर विजिट करें। यहां की हसीन वादियां में स्थित डलहौजी किसी जन्नत से कम नहीं है।
  • <>X

    अप्रैल की गर्मियों में चाहिए सुकून के 2 पल तो फटाफट घूम आएं ये 5 जगहें

    अगर आप ज्यादा सर्दी में गुलमर्ग जाना नहीं चाहते हैं तो आप अप्रैल के महीने में कश्मीर के इस छोटे से शहर का रुख करें। इस मौसम में यहां चारों तरफ फूल ही फूल नजर आएंगे।
  • <>X

    अप्रैल की गर्मियों में चाहिए सुकून के 2 पल तो फटाफट घूम आएं ये 5 जगहें

    हिमाचल प्रदेश में स्थित मलाना को भारत का छोटा ग्रीस नाम से भी पहचाना जाता है। मलाना अपनी खूबसूरती के साथ प्राचीन संस्कृति के लिए भी लोगों के बीच काफी फेमस है।
  • <X

    अप्रैल की गर्मियों में चाहिए सुकून के 2 पल तो फटाफट घूम आएं ये 5 जगहें

    उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का मौसम हमेशा साफ और खुशनुमा रहता है। अगर शहर के शोर से दूर आप शांति और प्रकृति के बीच में बिताना चाहते हैं तो अल्मोड़ा में दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएं।