Mata Tekri: मां तुलजा भवानी के दर्शनों के लिए करना होगा इन नियमों का पालन
  • >X

    Mata Tekri: मां तुलजा भवानी के दर्शनों के लिए करना होगा इन नियमों का पालन

    देशभर के धार्मिक स्थलों पर आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शुरू हो गए हैं, इसी के साथ पूजा प्रार्थना इबादत का दौर भी शुरू हो गया है और मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च भी आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं।
  • <>X

    Mata Tekri: मां तुलजा भवानी के दर्शनों के लिए करना होगा इन नियमों का पालन

    उसी के साथ देवास में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता टेकरी पर मां तुलजा भवानी और माता चामुंडा का मंदिर जो देशभर के साथ ही विश्व में भी प्रसिद्ध है, पर भी करीब 2 माह बाद आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शुरू हो गए।
  • <>X

    Mata Tekri: मां तुलजा भवानी के दर्शनों के लिए करना होगा इन नियमों का पालन

    साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर श्रद्धालु मां तुलजा भवानी और माता चामुंडा के मदिंर में दर्शन करने के लिए पहुंचें।
  • <>X

    Mata Tekri: मां तुलजा भवानी के दर्शनों के लिए करना होगा इन नियमों का पालन

    इसी के साथ श्रद्धालुओं के थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई और पुलिस के साथ-साथ डॉक्टरों की टीम भी माता टेकरी पर एहतियात के तौर पर तैनात की गई है।
  • <>X

    Mata Tekri: मां तुलजा भवानी के दर्शनों के लिए करना होगा इन नियमों का पालन

    माता चामुंडा टेकरी पर अब नए बदलाव के साथ दर्शन होंगे। जिसमें किसी भी चीज को छूना प्रतिबंधित होगा और प्रतिमा के करीब जाना भी प्रतिबंधित होगा।
  • <X

    Mata Tekri: मां तुलजा भवानी के दर्शनों के लिए करना होगा इन नियमों का पालन

    करीब 6 फीट की दूरी से अब मां तुलजा भवानी और माता चामुंडा के दर्शन भक्तजन कर रहे हैं।