ऐसे की थी शिव जी ने रामेश्वर धाम की व्याख्या, जानकर आत्म विभोर हो उठेंगे आप
  • >X

    ऐसे की थी शिव जी ने रामेश्वर धाम की व्याख्या, जानकर आत्म विभोर हो उठेंगे आप

    आप में से बहुत लोग हैं जिन्हें इन मंदिरों के बारे में पता होगा। दरअसल हम बात करे रहे हैं तमिलनाडु के रामेश्वरम धाम की। जिसे हिंदू धर्म के पावन तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है।
  • <>X

    ऐसे की थी शिव जी ने रामेश्वर धाम की व्याख्या, जानकर आत्म विभोर हो उठेंगे आप

    जिसकी यात्रा करने से मानव जीव को मोक्ष की प्राप्ति होती है। तो वहीं इसके पास अरब सागर में स्थित करना का अपना अलग महत्व है। तो वहीं इसे शिव जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से भी एक माना जाता है।
  • <>X

    ऐसे की थी शिव जी ने रामेश्वर धाम की व्याख्या, जानकर आत्म विभोर हो उठेंगे आप

    कुछ मान्यताओं के अनुसार इस धार्मिक स्थल को रामनाथ स्वामी मंदिर और रामेश्वम द्धीप आदि के नाम से भी जाना जाता है।
  • <>X

    ऐसे की थी शिव जी ने रामेश्वर धाम की व्याख्या, जानकर आत्म विभोर हो उठेंगे आप

    रामेश्वरम मंदिर को लेकर व इसकी स्थापना से जुड़ी कई मान्यताएं समाज में प्रचलित है। जिसमें से एक के अनुसार लंका जाने से पहले श्री राम ने अपने आराध्य शिव जी की मिट्टी का शिवलिंग बना उसकी विधिवत पूजा-अर्चना की थी।
  • <>X

    ऐसे की थी शिव जी ने रामेश्वर धाम की व्याख्या, जानकर आत्म विभोर हो उठेंगे आप

    पौराणिक कथाओं के अनुसार राम सेतु पुल का उद्धाटन करने से पहले श्री राम ने जब रामेश्वरम का अर्थ बताया तो उन्होंने कहा कि रामेश्वरम का मतलब जो राम के ईश्वर है।
  • <>X

    ऐसे की थी शिव जी ने रामेश्वर धाम की व्याख्या, जानकर आत्म विभोर हो उठेंगे आप

    और जो व्यक्ति भोलेनाथ की भक्ति के विमुख हो मेरी आराधना करेगा उसे उस पूजा का फल नहीं मिलेगा। यही कारण है इसे रामेश्वरम कहा जाएगा।
  • <X

    ऐसे की थी शिव जी ने रामेश्वर धाम की व्याख्या, जानकर आत्म विभोर हो उठेंगे आप

    जब इस पर देवी पार्वती ने भोलेनाथ से पूछा कैसे तो उन्होंने कहा कि मेरे प्रभु बहुत चतुर है। सब को अपनी बातों में ले आते हैं। असल में इसका अर्थ है राम, जो स्वयं ईश्वर है।