Jagannath Rath yatra 2022 Update: Mp के श्री राधाकृष्ण मंदिर में धूमधाम से निकाली गई रथयात्रा
  • >X

    Jagannath Rath yatra 2022 Update: Mp के श्री राधाकृष्ण मंदिर में धूमधाम से निकाली गई रथयात्रा

    कोण्डागांव: विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा पूरे देश में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है। इस पावन पर्व में पूरे क्षेत्र की कल्याण व समृद्धि के कामनाओं के साथ प्रतिवर्ष रथ यात्रा निकाली जाती है।
  • <>X

    Jagannath Rath yatra 2022 Update: Mp के श्री राधाकृष्ण मंदिर में धूमधाम से निकाली गई रथयात्रा

    जो इस वर्ष 01 जुलाई शुक्रवार को जुगानी कलार में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर से धूमधाम से जगन्नाथ प्रभु की रथ यात्रा निकाली गई।
  • <>X

    Jagannath Rath yatra 2022 Update: Mp के श्री राधाकृष्ण मंदिर में धूमधाम से निकाली गई रथयात्रा

    जुगानी सहित आस पास से आए भक्तगण ने ढोल करताल की धुन पर जगन्नाथ देव के जयकारे के साथ रथयात्रा में शरीक हुए और आनंद का उपभोग किया।
  • <>X

    Jagannath Rath yatra 2022 Update: Mp के श्री राधाकृष्ण मंदिर में धूमधाम से निकाली गई रथयात्रा

    इस दौरान भक्तजन कृष्ण धुन पर नाच गाना करते रहे। मौके पर राधाकृष्ण मंदिर से खिचड़ी प्रसाद व रथ पर से फल व अन्य प्रसाद का वितरण किया गया।
  • <>X

    Jagannath Rath yatra 2022 Update: Mp के श्री राधाकृष्ण मंदिर में धूमधाम से निकाली गई रथयात्रा

    पिछले वर्ष कोरोना काल के चलते भक्तो की भीड़ कम रही लेकिन इस वर्ष स्थानीय लोग सहित आस पास गांव के भक्त जन प्रभु के दर्शन करते नजर आ रहे थे। यही नही अन्य जिले व राज्य से भक्तजन भी दर्शन करने  पहुंचे थे।
  • <>X

    Jagannath Rath yatra 2022 Update: Mp के श्री राधाकृष्ण मंदिर में धूमधाम से निकाली गई रथयात्रा

    विधिवत राधाकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात भगवान जगन्नाथ के रथ को भक्तों द्वारा हर्षोउल्लास के साथ रस्सी खींचकर एक किमी दूर एक स्तिथ एक अन्य मंदिर जिसे प्रभु के मौसी का घर कहा जाता हैं वह तक खिंचकर भक्तो ने पहूंचाया।
  • <X

    Jagannath Rath yatra 2022 Update: Mp के श्री राधाकृष्ण मंदिर में धूमधाम से निकाली गई रथयात्रा

    मंदिर समिति के लोगो ने बताया की एक सप्ताह तक वहां पर भगवान श्री कृष्ण, भाई बलराम ,और सुभद्रा , तीनों देवों का मौसी घर में पूजा पाठ चलते रहता है तत्पश्चात पुनः रथ को खिंचकर मुख्य मंदिर तक लाया जाता है।