Janakpur Dham: जनकपुर में आज भी गूंजती हैं राम-सीता विवाह की गाथाएं, जानिए कहां स्थित है विवाह मंडप
  • >X

    Janakpur Dham: जनकपुर में आज भी गूंजती हैं राम-सीता विवाह की गाथाएं, जानिए कहां स्थित है विवाह मंडप

    नेपाल की राजधानी काठमांडू से तकरीबन 400 किलोमीटर दूर स्थित है जनकपुर धाम।
  • <>X

    Janakpur Dham: जनकपुर में आज भी गूंजती हैं राम-सीता विवाह की गाथाएं, जानिए कहां स्थित है विवाह मंडप

    यहां जनक पुत्री माता सीता का 4860 वर्गफुट में फैला विशाल व भव्य मंदिर है, जो हिंदुओं की अटूट आस्था और विश्वास का केंद्र है।
  • <>X

    Janakpur Dham: जनकपुर में आज भी गूंजती हैं राम-सीता विवाह की गाथाएं, जानिए कहां स्थित है विवाह मंडप

    मंदिर नेपाल के जनकपुर के केंद्र में स्थित है। राजा जनक के नाम पर शहर का नाम जनकपुर रखा गया था। यह नगरी मिथिला की राजधानी थी।
  • <>X

    Janakpur Dham: जनकपुर में आज भी गूंजती हैं राम-सीता विवाह की गाथाएं, जानिए कहां स्थित है विवाह मंडप

    माता सीता के मंदिर के समीप ही वह शुभ और अद्भुत स्थल है जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और जनक नंदिनी माता सीता का विवाह हुआ था।
  • <>X

    Janakpur Dham: जनकपुर में आज भी गूंजती हैं राम-सीता विवाह की गाथाएं, जानिए कहां स्थित है विवाह मंडप

    इतिहास खंगालने पर ज्ञात होता है कि इस मंदिर को बनने में लगभग 16 साल का समय लगा। इसका निर्माण 185 में शुरू हुआ था और 111 में संपूर्ण।
  • <>X

    Janakpur Dham: जनकपुर में आज भी गूंजती हैं राम-सीता विवाह की गाथाएं, जानिए कहां स्थित है विवाह मंडप

    माता सीता के इस मंदिर का निर्माण राजपुताना महारानी वृषभानु कुमारी के द्वारा करवाया गया था, मंदिर के निर्माण में करीब 9 लाख रुपए लगे थे इसलिए मंदिर को नौ-लखा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
  • <X

    Janakpur Dham: जनकपुर में आज भी गूंजती हैं राम-सीता विवाह की गाथाएं, जानिए कहां स्थित है विवाह मंडप

    जानकार बताते हैं कि पहले यहां जंगल हुआ करता था, जहां शुरकिशोर दास तपस्या-साधना करने पहुंचे थे। यहां रहने के दौरान उन्हें माता सीता की एक मूर्ति मिली थी, जो सोने की थी, उन्होंने ही इसे वहां स्थापित किया था।