Jyotish Remedies of Sugar For Money And Wealth: जुबान ही नहीं, जीवन में भी मिठास घोल सकती है चीनी
  • >X

    Jyotish Remedies of Sugar For Money And Wealth: जुबान ही नहीं, जीवन में भी मिठास घोल सकती है चीनी

    जीवन का हर समय सुनहरा हो, ऐसा जरूरी नहीं। कई लोगों के जीवन में तो ज्यादातार समय उदासी और परेशानी छाई रहती है, जिससे वे उबरना चाहते हैं
  • <>X

    Jyotish Remedies of Sugar For Money And Wealth: जुबान ही नहीं, जीवन में भी मिठास घोल सकती है चीनी

    लेकिन कोई तरीका नहीं मिल पाता। ऐसे में ज्योतिष में बताए कुछ उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि रसोई में इस्तेमाल होने वाली चीनी जिस तरह मुंह में मिठास घोलती है
  • <>X

    Jyotish Remedies of Sugar For Money And Wealth: जुबान ही नहीं, जीवन में भी मिठास घोल सकती है चीनी

    उसी तरह जीवन को भी सुखमय बना सकती है। जी हां, ज्योतिष में चीनी से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से घर-परिवार में चल रही कड़वाहट, करियर में रुकावट, धन-सम्पत्ति में कमी आदि समस्याओं को दूर किया जा सकता है। यहां आपको उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
  • <>X

    Jyotish Remedies of Sugar For Money And Wealth: जुबान ही नहीं, जीवन में भी मिठास घोल सकती है चीनी

    मान्यता है कि शक्कर के ज्योतिष उपाय अपनाने से ग्रह दोष दूर किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको सूर्य देव को प्रसन्न करने की आवश्यकता पड़ेगी। इस उपाय को अपनाने के लिए एक कलश में साफ जल लें और इसमें चीनी के कुछ दाने डालें।
  • <>X

    Jyotish Remedies of Sugar For Money And Wealth: जुबान ही नहीं, जीवन में भी मिठास घोल सकती है चीनी

    अब इस जल को सुबह-सुबह सूर्य देव को अर्पित करें। कहते हैं कि इस उपाय को अपनाने से सूर्य देव जल्दी प्रसन्न होते हैं और ग्रह दोष दूर होते हैं।
  • <>X

    Jyotish Remedies of Sugar For Money And Wealth: जुबान ही नहीं, जीवन में भी मिठास घोल सकती है चीनी

    अगर आप शनि की साढ़ेसाती की वजह से परेशानी का सामना कर रहे हैं तो चीनी का एक विशेष उपाय आपके लिए बेहद लाभदायक साबित हो सकता है। इसके लिए सूखे नारियल को घिसें और चीनी मिलाकर चींटियों को खिलाएं।
  • <X

    Jyotish Remedies of Sugar For Money And Wealth: जुबान ही नहीं, जीवन में भी मिठास घोल सकती है चीनी

    कहते हैं कि यह उपाय करने से कुंडली में मौजूद शनि ग्रह से छुटकारा मिलता है।