इस मंदिर के शिवलिंग का महमूद गजनवी से है गहरा संबंध
  • >X

    इस मंदिर के शिवलिंग का महमूद गजनवी से है गहरा संबंध

    गोरखपुर में भोलेनाथ का ऐसा मंदिर है जहां स्थापित शिवलिंग पर कलमा लिखा हुआ है। बता दें यह मंदिर गोरखपुर से 30 कि.मी दूर खजनी कस्बे के सरया तिवारी गांव में यह मंदिर स्थित है।
  • <>X

    इस मंदिर के शिवलिंग का महमूद गजनवी से है गहरा संबंध

    यहां की लोक मान्यता के अनुसार जब क्रूर आक्रमणकारी महमूद गजनवी ने भारत पर हमला किया तो इसमें गोरखपुर का यह शिव मंदिर भी नहीं बच पाया।
  • <>X

    इस मंदिर के शिवलिंग का महमूद गजनवी से है गहरा संबंध

    मंदिर को पूरी तरह तबाह करने में तो वह सफल हो गया लेकिन शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने में वह असफल रहा। बहुत कोशिशों के बाद भी वह शिवलिंग को टस से मस नहीं कर सका।
  • <>X

    इस मंदिर के शिवलिंग का महमूद गजनवी से है गहरा संबंध

    जब महमूद गजनवी अपने मनसूबों में कामयाब नहं हो पाया तो उसने शिवलिंग पर उर्दू में 'लाइलाहइलाल्लाह मोहम्मद उररसूलउल्लाह' लिखवा दिया।
  • <>X

    इस मंदिर के शिवलिंग का महमूद गजनवी से है गहरा संबंध

    गांव के बुजुर्गों व मंदिर के पुजारियों का इस मंदिर के बारे में कहना है कि यहां का इतिहास काफ़ी पुराना है और पूरे भारत में ऐसा शिवलिंग कहीं और नहीं है।
  • <>X

    इस मंदिर के शिवलिंग का महमूद गजनवी से है गहरा संबंध

    उन्होंने यह भी बताया कि इस शिवलिंग पर जितना भी घी का लेप लगाया जाता है शिवलिंग उतना ज्यादा चमकने लगता है।
  • <X

    इस मंदिर के शिवलिंग का महमूद गजनवी से है गहरा संबंध

    तो वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवलिंग की रक्षा हेतु कई बार उनके द्वारा एक विषैले सांप को फन फैलाए बैठे हुए देखा गया है। मगर यह सांप भोलेनाख के भक्तों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता।