संतान प्राप्ति के लिए उत्तराखंड के इस मंदिर में महिलाएं करती ये कठिन तप
  • >X

    संतान प्राप्ति के लिए उत्तराखंड के इस मंदिर में महिलाएं करती ये कठिन तप

    हमारे भारत देश में मंदिरों की भरमार देखने को मिलती है। तो वहीं इन मंदिरों का रहस्य सनातन धर्म के देवी-देवताओं से संबंध होने के कारण ये न केवल अपने देश में बल्कि अन्य देशों में भी प्रसिद्धि प्राप्त किए हुए हैं।
  • <>X

    संतान प्राप्ति के लिए उत्तराखंड के इस मंदिर में महिलाएं करती ये कठिन तप

    आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जिससे जुड़ी मान्यता के कारण लोग-लोग दूर-दूर से इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं।
  • <>X

    संतान प्राप्ति के लिए उत्तराखंड के इस मंदिर में महिलाएं करती ये कठिन तप

    जिस मंदिर की हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के श्रीनगर में स्थित है, जिसे कमलेश्वर नाम से जाना जाता है। यूं तो यहां कभी भी पूजा अर्चना कीजा सकती है।
  • <>X

    संतान प्राप्ति के लिए उत्तराखंड के इस मंदिर में महिलाएं करती ये कठिन तप

    मगर लोक मान्यताओं के कार्तिक मास में आकर यहां पूजा करने का अधिक महत्व है। इस मंदिर से जुड़ी सबसे प्रसिद्ध मान्यता है कि यहां पूजा करने वाले निःसंतान दंपत्ति को संतान प्राप्त का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
  • <>X

    संतान प्राप्ति के लिए उत्तराखंड के इस मंदिर में महिलाएं करती ये कठिन तप

    प्रचलित मान्यताओं के अनुसार प्राचीन काल में इस मंदिर में भगवान विष्णु ने शिव शंकर की आराधना की थी। पंरतु इस पूजा की साक्षी कुछ नि-सांन दंपत्तियां भी थे।
  • <>X

    संतान प्राप्ति के लिए उत्तराखंड के इस मंदिर में महिलाएं करती ये कठिन तप

    जिन्होंने भगवान शिव से संतान प्राप्ति की इच्छा मांगी। भगवान शिव ने पूजा से प्रसन्न होकर सभी निःसंतान दंपत्तियों को वरदान दिया कि जो भी यहां आकर श्रद्धापूर्वक पूजा करेगा, उसकी खाली झोली को संतान की प्राप्ति अवश्य होगी।
  • <>X

    संतान प्राप्ति के लिए उत्तराखंड के इस मंदिर में महिलाएं करती ये कठिन तप

    ऐसी मान्यता है कि तभी से यहां निःसंतान दंपत्ति आकर विशेष पूजा करती हैं।
  • <X

    संतान प्राप्ति के लिए उत्तराखंड के इस मंदिर में महिलाएं करती ये कठिन तप

    खासतौर पर कार्तिक मास में आने वाली बैकुंठ चतुर्दशी की रात यहां अधिकतर भीड़ देखी जाती है।