Kandariya Mahadev Temple- खजुराहो के सबसे बड़े मंदिर में हैं अनेको कामुक प्रतिमाएं
  • >X

    Kandariya Mahadev Temple- खजुराहो के सबसे बड़े मंदिर में हैं अनेको कामुक प्रतिमाएं

    एक समय खजुराहो चंदेल राजवंश की राजधानी हुआ करता था। वहां के अधिकतर मंदिरों को चंदेल शासकों ने ही बनवाया था। वहां के प्रमुख मंदिरों में से एक कंदरिया महादेव मंदिर को गंडदेव के पुत्र सम्राट विद्याधर ने बनवाया।
  • <>X

    Kandariya Mahadev Temple- खजुराहो के सबसे बड़े मंदिर में हैं अनेको कामुक प्रतिमाएं

    माना जाता है कि यह मंदिर ईस्वी 1025 से 1050 के बीच में बना है। इस मंदिर को विद्याधर ने महमूद गजनी को परास्त करने के बाद बनवाया था।
  • <>X

    Kandariya Mahadev Temple- खजुराहो के सबसे बड़े मंदिर में हैं अनेको कामुक प्रतिमाएं

    वह शिव भक्त थे और उनका मानना था कि शिव की कृपा से ही उन्होंने महमूद गजनी को परास्त किया है इसलिए उन्होंने इस मंदिर का निर्माण करवाया।
  • <>X

    Kandariya Mahadev Temple- खजुराहो के सबसे बड़े मंदिर में हैं अनेको कामुक प्रतिमाएं

    कंदरिया महादेव मंदिर खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह का एक प्रमुख मंदिर है। यह इस समूह के सभी मंदिरों में से सबसे बड़ा और सुंदर मंदिर है। मंदिर शिव भगवान को समर्पित है जिसके गर्भ गृह में शिवलिंग विराजमान है।
  • <>X

    Kandariya Mahadev Temple- खजुराहो के सबसे बड़े मंदिर में हैं अनेको कामुक प्रतिमाएं

    यह शिवलिंग संगमरमर से बना है। मंदिर की दीवारों पर बहुत ही सुंदर नक्काशी की गई है। इस मंदिर को सामने से देखने से ऐसा लगता है, कि जैसे हम किसी गुफा में प्रवेश कर रहे हैं।
  • <X

    Kandariya Mahadev Temple- खजुराहो के सबसे बड़े मंदिर में हैं अनेको कामुक प्रतिमाएं

    गुफा को कंदरा भी कहते हैं इसलिए इस का नाम कंदरिया महादेव मंदिर पड़ा। अर्थात कंदरा में रहने वाले शिव।