पत्नी गिन्नी संग ''हीरोपंती 2'' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे कपिल, ''मिसेज शर्मा'' की स्माइल ने जीता फैंस का दिल
  • >X

    पत्नी गिन्नी संग ''हीरोपंती 2'' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे कपिल, ''मिसेज शर्मा'' की स्माइल ने जीता फैंस का दिल

    काॅमेडियन कपिल शर्मा इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं जो अपनी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को अलग-अलग रख कर चलते हैं।
  • <>X

    पत्नी गिन्नी संग ''हीरोपंती 2'' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे कपिल, ''मिसेज शर्मा'' की स्माइल ने जीता फैंस का दिल

    वैसे तो कपिल ने अब तक सोशल मीडिया पर फैमिली संग कई तस्वीरें शेयर की हैं लेकिन उन्हें परिवार संग पब्लिक प्लेस पर कभी स्पाॅट नहीं किया गया।
  • <>X

    पत्नी गिन्नी संग ''हीरोपंती 2'' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे कपिल, ''मिसेज शर्मा'' की स्माइल ने जीता फैंस का दिल

    यहां तक की कपिल पत्नी गिन्नी चतरथ संग एक-दो मौकों पर ही पब्लिक प्लेस नजर आए।
  • <>X

    पत्नी गिन्नी संग ''हीरोपंती 2'' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे कपिल, ''मिसेज शर्मा'' की स्माइल ने जीता फैंस का दिल

    गिन्नी चतरथ को कभी कभी कपिल के शो या पार्टीज में देखा जाता है।
  • <>X

    पत्नी गिन्नी संग ''हीरोपंती 2'' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे कपिल, ''मिसेज शर्मा'' की स्माइल ने जीता फैंस का दिल

    इसी बीच वीरवार रात गिन्नी और कपिल को एक-साथ मीडिया कैमरों में कैप्चर किया गया। मौका था टाइगर श्राॅफ-तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'हीरोपंती 2' की स्क्रीनिंग का।
  • <>X

    पत्नी गिन्नी संग ''हीरोपंती 2'' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे कपिल, ''मिसेज शर्मा'' की स्माइल ने जीता फैंस का दिल

    इस स्क्रीनिंग में वैसे तो कई स्टार्स ने शिरकत की लेकिन सबकी नजर गिन्नी चतरथ पर टिकी।
  • <>X

    पत्नी गिन्नी संग ''हीरोपंती 2'' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे कपिल, ''मिसेज शर्मा'' की स्माइल ने जीता फैंस का दिल

    इस दौरान गिन्नी फ्लोरल प्रिंट ग्रीन लाॅन्ग ड्रेस में बेहद ही प्यारी दिखीं।
  • <X

    पत्नी गिन्नी संग ''हीरोपंती 2'' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे कपिल, ''मिसेज शर्मा'' की स्माइल ने जीता फैंस का दिल

    उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स से कंप्लीट किया था।