बड़ी खुशखबरी- बाबा विश्वनाथ के लिए तैयार किया गया 25 किलो चांदी का पलंग
  • >X

    बड़ी खुशखबरी- बाबा विश्वनाथ के लिए तैयार किया गया 25 किलो चांदी का पलंग

    सावन का पावन मास चल रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार न केवल देश में बल्कि विदेशों में भोलेनाथ के शिव भक्त बड़ी ही धूम-धाम से इस मास को मनाते हैं। हर जगह शिव शंकर के जयकारे सुनाई देते हैं।
  • <>X

    बड़ी खुशखबरी- बाबा विश्वनाथ के लिए तैयार किया गया 25 किलो चांदी का पलंग

    तो वहीं इस बीच शिव भक्तों के लिए दो बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जी हां, बता दें कि सिगरा स्थित जिस नाटकोट्टाई नगर क्षेत्र की पवित्र जमीन पर 20 सालों से अवैध कब्जा था।
  • <>X

    बड़ी खुशखबरी- बाबा विश्वनाथ के लिए तैयार किया गया 25 किलो चांदी का पलंग

    उस पर बीते दिनों वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने कार्यवाही कर 24 घंटे में इस पवित्र जमीन से गुंडों का कब्जा हटा दिया है। जिसके चलते श्री काशी नाटकोंट्टई नगर क्षेत्रम प्रबंध सोसायटी ने वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर को बाबा के शयन के लिए एक सुनहरा चांदी का बिस्तर दान में दिया है।
  • <>X

    बड़ी खुशखबरी- बाबा विश्वनाथ के लिए तैयार किया गया 25 किलो चांदी का पलंग

    बताया जा रहा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर जिस पलंग पर शयन आरती के बाद बाबा विश्वनाथ विश्राम करते हैं उस पलंग को बदला जा रहा है।
  • <>X

    बड़ी खुशखबरी- बाबा विश्वनाथ के लिए तैयार किया गया 25 किलो चांदी का पलंग

    श्रीकाशी नाटकोंट्टई सोसायटी ने 25 किलो एक नया चांदी का पलंग मंदिर को दान में दिया है। जिसकी कीमत लगभग 12 लाख है।
  • <X

    बड़ी खुशखबरी- बाबा विश्वनाथ के लिए तैयार किया गया 25 किलो चांदी का पलंग

    समाने आई चांदी के पलंग की तस्वीरों को देखने पर प्रतीत होता है कि ये पलंग बेहद मन मोह लेने वाला है।