Katas Raj Temple in Pakistan: महाशिवरात्रि पर भारतीयों ने ऐसे किए पाकिस्तान में स्थित कटासराज धाम के दर्शन
  • >X

    Katas Raj Temple in Pakistan: महाशिवरात्रि पर भारतीयों ने ऐसे किए पाकिस्तान में स्थित कटासराज धाम के दर्शन

    नवाज शरीफ के प्रथम प्रधानमंत्री काल में जब 30 वर्ष पूर्व जगदीप राय कनतोड़ के नेतृत्व में भारत से लेखक सहित यात्रियों का जत्था पाकिस्तान में महाशिवरात्रि मनाने गया
  • <>X

    Katas Raj Temple in Pakistan: महाशिवरात्रि पर भारतीयों ने ऐसे किए पाकिस्तान में स्थित कटासराज धाम के दर्शन

    तब भले ही लाहौर के एक सरकारी स्कूल में ठहराया जाता था लेकिन घूमने पर कोई प्रतिबंध नहीं था। अब जब उसी परिवार के सदस्य पश्चिमी पंजाब और केंद्रीय सरकार के शीर्ष पदोंं पर विराजमान हैं तो उम्मीद लगाई जाती है कि अच्छे दिन यात्रियों के लिए लौटेंगे।
  • <>X

    Katas Raj Temple in Pakistan: महाशिवरात्रि पर भारतीयों ने ऐसे किए पाकिस्तान में स्थित कटासराज धाम के दर्शन

    इस बार महाशिवरात्रि मनाने के लिए श्री सनातन धर्म केंद्रीय प्रतिनिधिसभा के प्रयास से यात्रियों को महाशिवरात्रि मनाने के लिए पाकिस्तान भेजने का उद्यम किया गया।
  • <>X

    Katas Raj Temple in Pakistan: महाशिवरात्रि पर भारतीयों ने ऐसे किए पाकिस्तान में स्थित कटासराज धाम के दर्शन

    रवानगी से केवल दो दिन पूर्व मात्र 112 यात्रियों को वीजा जारी किया गया। हालांकि, अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर में एकत्र होने के बाद अटारी सीमा से पश्चिमी पंजाब में प्रवेश करने वालों की संख्या 67 तक सिमट कर रह गई।
  • <X

    Katas Raj Temple in Pakistan: महाशिवरात्रि पर भारतीयों ने ऐसे किए पाकिस्तान में स्थित कटासराज धाम के दर्शन

    चकवाल में छठी सदी में स्थापित कटासराज धाम को देश विभाजन से पूर्व गुलाब व लुकाठ की विश्वप्रसिद्ध मंडी भी माना जाता था।