Katha Bawa Laal Ki: ‘सत्गुरू बावा लाल दयाल’ जी की जन्म कथा
  • >X

    Katha Bawa Laal Ki: ‘सत्गुरू बावा लाल दयाल’ जी की जन्म कथा

    देश-विदेश में असंख्य लोगों की आस्था का केंद्र बन चुके सतगुरु बावा लाल दयाल जी का जन्म सन् 1355 ई. के माघ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को लाहौर स्थित कस्बे कसूर में पटवारी भोलामल जी के घर में हुआ।
  • <>X

    Katha Bawa Laal Ki: ‘सत्गुरू बावा लाल दयाल’ जी की जन्म कथा

    बालक लाल दयाल जी को आध्यात्मिकता के गुण अपनी माता कृष्णा देवी जी से प्राप्त हुए।
  • <>X

    Katha Bawa Laal Ki: ‘सत्गुरू बावा लाल दयाल’ जी की जन्म कथा

    जिसने भविष्यवाणी की कि यह कोई सामान्य बालक नहीं बल्कि अध्यात्म के मार्ग पर चल कर स्वयं तो मोक्ष प्राप्त करेगा ही, आने वाली पीढिय़ों का भी मार्गदर्शन कर उन्हें मुक्ति का मार्ग दिखाएगा।
  • <>X

    Katha Bawa Laal Ki: ‘सत्गुरू बावा लाल दयाल’ जी की जन्म कथा

    ज्योतिषी की भविष्यवाणी सत्य साबित हुई। यही बालक आगे चल कर परम सिद्ध, परम तपस्वी, ज्ञानी, योगीराज तथा परमहंस जैसी उपाधियों से अलंकृत हुआ।
  • <>X

    Katha Bawa Laal Ki: ‘सत्गुरू बावा लाल दयाल’ जी की जन्म कथा

    ऐसा माना जाता है कि हर 100 वर्ष बाद आप योग शक्ति से बाल रूप धारण कर लेते थे। आपके तेज और विद्वता से प्रभावित होकर मुगल शासक शहंशाह का पुत्र दारा शिकोह भी आपका शिष्य बना।
  • <>X

    Katha Bawa Laal Ki: ‘सत्गुरू बावा लाल दयाल’ जी की जन्म कथा

    बचपन में ही इन्होंने विभिन्न भाषाओं के ज्ञान के अलावा वेद, उपनिषद और रामायण इत्यादि ग्रंथ कंठस्थ कर लिए थे। एक बार गऊएं चराते-चराते आपका मिलन महात्माओं की एक टोली से हुआ।
  • <>X

    Katha Bawa Laal Ki: ‘सत्गुरू बावा लाल दयाल’ जी की जन्म कथा

    इसके प्रमुख महात्मा अपने पैरों का चूल्हा बनाकर उस पर चावल बना रहे थे। बालक लाल ने जब यह दृश्य देखा तो महात्माओं के चरण स्पर्श किए, जिन्होंने चावलों के तीन दाने प्रसाद रूप में बालक लाल को दिए।
  • <>X

    Katha Bawa Laal Ki: ‘सत्गुरू बावा लाल दयाल’ जी की जन्म कथा

    यह प्रसाद ग्रहण करते ही हृदय और मस्तिष्क में अपूर्व ज्योति प्रज्वलित हुई और मोह-माया के तमाम बंधन छूट गए। परमात्मा के मिलन की चाह लेकर बालक लाल दयाल अनजान दिशा की ओर चल पड़ा।
  • <>X

    Katha Bawa Laal Ki: ‘सत्गुरू बावा लाल दयाल’ जी की जन्म कथा

    अंतिम चरण में आपने जिला गुरदासपुर के कलानौर कस्बे को अपना सतगुरु बावा लाल दयाल ने भारत के अनेक तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के अलावा अफगानिस्तान और अन्य क्षेत्रों में भी भ्रमण किया। केदारनाथ धाम और हरिद्वार में लंबी तपस्या की।
  • <X

    Katha Bawa Laal Ki: ‘सत्गुरू बावा लाल दयाल’ जी की जन्म कथा

    अंतिम चरण में आपने जिला गुरदासपुर के कलानौर कस्बे को अपना डेरा बनाया और नदी किनारे तपस्या करने लगे। यहीं आपने कायाकल्प कर 16 वर्षीय बालक का रूप धारण किया।