>
X
घर में ये फूल रखने से बढ़ता है Good luck
फूलों को देखने भर से उदास तन-मन भी प्रसन्न हो जाता है। शायद इसलिए खुशी हो या गम फूलों का यूज हर जगह होता है।
<
>
X
घर में ये फूल रखने से बढ़ता है Good luck
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर, ऑफिस या फिर अन्य किसी भी स्थान पर फूलों को सजाना शुभ माना गया है।
<
>
X
घर में ये फूल रखने से बढ़ता है Good luck
कुछ लोग फूलों की फूलवारी से अपना घर-आंगन या वर्क प्लेस सजा तो लेते हैं लेकिन उसकी सही तरीके से देखभाल नहीं करते।
<
>
X
घर में ये फूल रखने से बढ़ता है Good luck
मुरझाए या पीले पड़कर खराब हो रहे फूल सुंदरता तो बिगाड़ते ही है साथ में बैड लक और वास्तु दोष भी पैदा करते हैं।
<
>
X
घर में ये फूल रखने से बढ़ता है Good luck
उनकी फाइनेंशियल कंडीशन पर भी असर होने लगता है, धीरे-धीरे जुड़ा हुआ धन भी समाप्त हो जाता है। खराब फूल-पौधों अथवा पीली पड़ी हुई पत्तियों को समय रहते हटा देना चाहिए।
<
>
X
घर में ये फूल रखने से बढ़ता है Good luck
विज्ञान के अनुसार ताजे फूल परिवेश को स्वच्छ करते हैं। ये मुख्य दरवाजे के पास सजाने चाहिए। इससे दरवाजे से होते हुए सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है।
<
>
X
घर में ये फूल रखने से बढ़ता है Good luck
वास्तु और फेंगशुई के अनुसार बोनसाई वृक्ष और कैक्टस जैसे पौधे नकारात्मक ऊर्जा देते हैं, घर में न लगाएं।
<
>
X
घर में ये फूल रखने से बढ़ता है Good luck
हमेशा ताजे फूलों से ही सजावट करें। नैसर्गिक फूलों को उपयोग में न लाएं।
<
X
घर में ये फूल रखने से बढ़ता है Good luck
तंत्र ग्रंथ ‘मंत्र महार्णव’ के अनुसार भगवान को अर्पित किए गए फूल जल्दी उठा लेने चाहिए अन्यथा उसका भोग करने के लिए चण्डाली, चण्डांशु और विश्वकसेन जैसी नकारात्मक ऊर्जाएं आती हैं।