>
X
Khooni Jheel: दिखने में जितनी खूबसूरत उतनी ही डरावनी भी है यह झील, कमजोर दिल वाले रहें दूर
राजधानी अपने आप में कई रहस्यों को छुपाए है, ऐतिहासिक धरोहरों से सजी दिल्ली को कई मायनों में याद किया जाता है। यहां कई सारे मकबरे, मीनारें, किले और पार्क आदि मिल जाएंगे जो इसके इतिहास को बहुत ही रूमानी बनाते हैं।
<
>
X
Khooni Jheel: दिखने में जितनी खूबसूरत उतनी ही डरावनी भी है यह झील, कमजोर दिल वाले रहें दूर
दिल्ली में कई चर्चित टूरिस्ट स्पॉट्स के अलावा, कुछ स्पॉट्स ऐसे भी हैं जो खासे चर्चित नहीं हैं लेकिन अपने अंदर सदियों का इतिहास समेटे बैठे हैं। ऐसा ही एक स्पॉट दिल्ली में है खूनी झील, जिसे खूनी खान झील भी कहा जाता है। यह झील न केवल दिखने में भयानक है बल्कि अपने अंदर 1857 का इतिहास भी छुपाए हुए है।
<
>
X
Khooni Jheel: दिखने में जितनी खूबसूरत उतनी ही डरावनी भी है यह झील, कमजोर दिल वाले रहें दूर
कमला नेहरू रिज में जाने पर अगर आप खूनी झील को देखेंगे तो शायद आपको थोड़ा अचरज हो। ऐसा इसलिए क्योंकि यह काई से जमी हुई छोटी-सी झील है जहां बत्तख आदि मौजूद हैं। यह नजारा कुछ लोगों को देखने में सुंदर भी लग सकता है और डरावना भी।
<
>
X
Khooni Jheel: दिखने में जितनी खूबसूरत उतनी ही डरावनी भी है यह झील, कमजोर दिल वाले रहें दूर
इसका लुक कुछ ऐसा है जैसे बॉलीवुड की डरावनी फिल्मों की कोई लोकेशन।
<
>
X
Khooni Jheel: दिखने में जितनी खूबसूरत उतनी ही डरावनी भी है यह झील, कमजोर दिल वाले रहें दूर
कई मायनों में यह काफी सुंदर भी लग सकता है तो फिर इसका नाम ऐसा क्यों? इसका सीधा सा कारण इसके इतिहास से जुड़ा हुआ है। खूनी झील 1857 के समय से ही प्रसिद्ध है जहां विद्रोह और लड़ाई के दौरान मारे गए भारतीय और अंग्रेज सिपाहियों की लाशें यहां डाली गई थीं।
<
>
X
Khooni Jheel: दिखने में जितनी खूबसूरत उतनी ही डरावनी भी है यह झील, कमजोर दिल वाले रहें दूर
पहले ब्रिटिश सिपाही भाग रहे थे जब इसी इलाके में लड़ाई हुई थी और उसके बाद भारतीय सिपाहियों को भी यहीं मार दिया गया जब अंग्रेज फौज आई थी। इतना ही नहीं, उस समय घोड़े-खच्चर आदि के शव भी यहीं डाल दिए गए।
<
X
Khooni Jheel: दिखने में जितनी खूबसूरत उतनी ही डरावनी भी है यह झील, कमजोर दिल वाले रहें दूर
जब वो त्रासदी हुई तब कई दिनों तक इस झील का पानी लाल हो गया था और बदबू इतनी थी कि यहां लोग कई दिनों तक नहीं आए थे।