आप नहीं जानते होंगे कुतुब मीनार से जुड़ें ये दिलचस्प फैक्ट्स
  • >X

    आप नहीं जानते होंगे कुतुब मीनार से जुड़ें ये दिलचस्प फैक्ट्स

    दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार ऐतिहासिक इमारतों में से एक है। यह इंडो-इस्लामिक आर्किटेक्चर का एक बेहतरीन नमूना माना गया है।
  • <>X

    आप नहीं जानते होंगे कुतुब मीनार से जुड़ें ये दिलचस्प फैक्ट्स

    इसे दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का खिताब हासिल है। इसके अलावा इसके आसपास भी कई ऐतिहासिक व खूबसूरत इमारतें बनी हुई है।
  • <>X

    आप नहीं जानते होंगे कुतुब मीनार से जुड़ें ये दिलचस्प फैक्ट्स

    कुतुब मीनार दुनिया की सबसे ऊंची ईद की इमारत माना गया है। इसकी ऊंचाई 72.5 मीटर, जमीन से इसका व्यास 14.32 मीटर और शिखर पर जाने पर यह 2.75 मीटर हो जाता हैं।
  • <>X

    आप नहीं जानते होंगे कुतुब मीनार से जुड़ें ये दिलचस्प फैक्ट्स

    इसके साथ ही इके मीनार के शिखर तक पहुंचने के लिए 376 सीढ़ियां चलना पड़ता है।
  • <>X

    आप नहीं जानते होंगे कुतुब मीनार से जुड़ें ये दिलचस्प फैक्ट्स

    इसके अलावा कुतुब कॉम्प्लेक्स में घूमने पर फिल्म भी दिखाई जाती है, जो करीब 10 मिनट की है।
  • <X

    आप नहीं जानते होंगे कुतुब मीनार से जुड़ें ये दिलचस्प फैक्ट्स

    इसके चारों तरफ लौह स्तंभ, अलाई दरवाजा, इल्तुतमिश की कब्र, अलाई मीनार, अलाउद्दीन का मदरसा और कब्र, कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद आदि ऐतिहासिक इमारतें है।