रथ की तरह दिखाई पड़ने वाले इस मंदिर का रहस्य है दिलचस्प
  • >X

    रथ की तरह दिखाई पड़ने वाले इस मंदिर का रहस्य है दिलचस्प

    दरअसल हम बात कर रहे हैं उड़ीसा के पुरी शहर में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर की, जो बेहद खूबसूरत और रहस्यमयी है। बता दें यह मंदिर उत्तर पूर्वी किनारे पर समुद्र तट के करीब स्थित है।
  • <>X

    रथ की तरह दिखाई पड़ने वाले इस मंदिर का रहस्य है दिलचस्प

    ऐसा लोक मत है कि कोणार्क सूर्य मंदिर को पहले समुद्र के किनारे बनाया गया था लेकिन धीरे-धीरे समुद्र के कम होने से मंदिर भी समुद्र किनारे से थोड़ा दूर होता गया।
  • <>X

    रथ की तरह दिखाई पड़ने वाले इस मंदिर का रहस्य है दिलचस्प

    यहां प्रचलित मान्यताओं की मानें तो मंदिर के गहरे रंग के कारण इसे काला पगोड़ा के नाम से भी जाना जाता है।
  • <>X

    रथ की तरह दिखाई पड़ने वाले इस मंदिर का रहस्य है दिलचस्प

    यहां के लोगों का कहना है 1950 ई में इस मंदिर का निर्माणपूर्वी गंगा साम्राज्य के महाराजा नरसिंहदेव द्वारा करवाया गया था, जिसका आकार अन्य मंदिरों से बेहद विभिन्न है।
  • <>X

    रथ की तरह दिखाई पड़ने वाले इस मंदिर का रहस्य है दिलचस्प

    बता दें ये मंदिर सूर्य के रथ के आकार जैसा दिखाई पड़ता है। इस बेहद अनोखे व सुंदर मंदिर में कीमती धातुओं के पहिए, पिल्लर और दीवारें निर्मित हैं।
  • <>X

    रथ की तरह दिखाई पड़ने वाले इस मंदिर का रहस्य है दिलचस्प

    आपको जानकारी के लिए बात दें कि उड़ीसा के प्रांत में स्थित इस सूर्य मंदिर को विश्व की प्रसिद्ध धरोहर में से एक माना जाता है। यूनैस्को द्वारा भी इसे ऐतिहासिक पुरातन धरोहरों में शामिल किया गया है।
  • <X

    रथ की तरह दिखाई पड़ने वाले इस मंदिर का रहस्य है दिलचस्प

    कहा जाता है अपनी शिल्पकला, स्थापत्य कला, मूर्तिकला, अद्भुत नक्काशी के लिए प्रसिद्ध कोणार